होली हुड़दंग पर महिला की शिकायत पर पहुंची ईवीआर पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, ईएसआई व होमगार्ड गंभीर रूप से घायल
बुधवार को दर्जनों की संख्या में उपद्रवियों की टोली वार्ड-5 में घूम रही थी। इसी दौरान उत्पाती युवक तोषी नामक महिला को जबरन रंग लगाकर बदतमीजी करने लगे। इस पर महिला ने इस बारे डायल 112 पर सूचना दी।;
फतेहाबाद/भूना : होली के दिन हुड़दंग कर रहे उत्पाती युवकों द्वारा गर्भवती महिला की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर ईंट-पत्थरों से जानलेवा हमला कर दिया। इस मले में ईएसआई एवं ईवीआर गाड़ी इंचार्ज रणधीर सिंह व होमगार्ड सुरेश कुमार बुरी तरह जख्मी हो गए।
महिला की शिकायत पर पहुंची पुलिस टीम पर किए गए हमले के बाद क्षतिग्रस्त गाड़ी और घायल ईएसआई रणधीर सिंह कुंडू व होमगार्ड सुरेश कुमार।
पुलिस कर्मचारियों पर हमले की सूचना के बाद डायल 112 की दूसरी गाड़ी मौके पर पहुंची, तो हुड़दंगियों ने इन पर भी हमला गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। बाद में डीएसपी जुगलकिशोर व भूना थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने भारी पुलिस फोर्स के साथ मोर्चा संभाला। पुलिस बल को देखकर उपद्रवी घटनास्थल से फरार हो गए। हमले में घायल ईएसआई रणधीर सिंह व होमगार्ड सुरेश कुमार को भूना के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां इनकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें अग्रोहा रेफर कर दिया।
इस मामले में पुलिस ने ईएसआई रणधीर सिंह की शिकायत पर 9 नामित और 40-50 अन्य महिला-पुरूषों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने हमले में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर वीरवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
बता दें कि बुधवार को दर्जनों की संख्या में उपद्रवियों की टोली वार्ड-5 में घूम रही थी। इसी दौरान उत्पाती युवक तोषी नामक महिला को जबरन रंग लगाकर बदतमीजी करने लगे। इस पर महिला ने इस बारे डायल 112 पर सूचना दी।
पुलिस को दी शिकायत में ईएसआई रणधीर सिंह ने कहा है कि गत दिवस जब वह पुलिस टीम के साथ पन्ना चौक, भूना पर मौजूद थे, तो उन्हें तोषी देवी निवासी भूना की काॅल डायल 112 हैडक्वार्टर पंचकूला से झगड़ा होने के बारे में मिली। इस पर जब वे पुलिस टीम के साथ शिव चौक, भूना के पास पहुंचे, तो वहां काफी लड़के खड़े थे। जब उन्होंने शिकायतकर्ता तोषी देवी के साथ झगड़ा करने वालों को समझाने का प्रयास किया, तो राजू नामक युवक जिसने शराब पी हुई थी, ने उनके साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया और एक लड़के ने उसके सिर में ईंट से हमला कर दिया। इसके बाद उसके साथ आए अन्य युवकों ने भी उन पर ईंटों से हमला कर दिया और उसके हाथ से पीएफटी छीनकर ले गए। हमलावरों ने सरकारी गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए।
इस बारे सूचना मिलते ही डायल 112 की दूसरी गाड़ी ईआरवी-215 इंचार्ज ईएसआई संजय कुमार पुलिस कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और उन्हें अस्पताल ले जाने लगे तो आरोपियों ने संजय कुमार के साथ भी हाथापाई की और उनकी गाड़ी के भी शीशे ईंटें व डंडे मारकर तोड़ दिए। हमलावरों में सुनील, सन्नी, संदीप, राजू, बज्जा, आकाश, विक्रम, गुरदेव, संजय व इनके साथ 40-50 पुरूष व महिलाएं भी थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिसकर्मियों पर हमले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने हमलावरों को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। डीएसपी जुगल किशोर के मार्गदर्शन में थाना अध्यक्ष अनूप कुमार के नेतृत्व में सीआईए फतेहाबाद, रतिया तथा टोहाना की टीमों ने सर्च अभियान चलाया और तीन हमलावरों को काबू कर लिया, जिनकी पहचान बाल्मीकि मोहल्ला निवासी संजय कुमार, सन्नी व संदीप के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।