जीता गुर्जर के भाई पर जानलेवा हमला, भागकर बचाई जान
रेूवाड़ी पुलिस ने हत्या के प्रयास व शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज कर, आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।;
हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी
किसी समय गैंगस्टरों (Gangsters) पर राज करने के बाद बदमाशों की गोली का शिकार होकर जान गंवा चुके जीता गुर्जर के भाई पर दो युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। उस पर दो राउंड फायर किए गए, परंतु वह किसी तरह बच निकला। पुलिस ने हत्या के प्रयास व शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज कर, आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस बयान में जीता गुर्जर के भाई लालसिंह उर्फ गोलू ने बताया कि उसकी गुर्जरवाड़ा चौक पर गिफ्ट आइटम्स की दुकान है। जब वह अपनी दुकान पर जा रहा था, तो एक स्विफ्ट कार में सवार कसोला निवासी सुकन ने अपने साथी विनोद को बताया कि यह जीता का भाई गोलू है। आज इसे छोड़ना नहीं है। इसके बाद उस पर गोली चला दी। वह भागकर बचने लगा, तो एक बार फिर फायरिंग की। वह किसी तरह बच निकलने में कामयाब हो गया। जीता का किसी समय बदमाशों में खौफ होता था। उसकी वर्ष 2014 में कोर्ट परिसर में ही पेशी के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसके भाई पर हुए जनलेवा हमले के बाद पुलिस ने आरोपितों की धरपकड़ के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।