कार की टक्कर से ढोल बजाकर लौट रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत
राहगीरों ने फोन कर मौके पर एंबुलेंस को बुलाया। राजकुमार व बलवंत को एंबुलेंस में लेकर सरकारी अस्पताल शाहबाद ले गए, जहां डाक्टर ने राजकुमार व बलवंत को मृत घोषित कर दिया।;
हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र
जीटी रोड पर शाहबाद में एक कार चालक ने मोटरसाइकिल में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार मुलाना निवासी करीब 34 वर्षीय राजकुमार व बराडा निवासी करीब 30 वर्षीय बलवंत की मौत हो गई। राजकुमार व बलवंत दोनों ढोल बजाने का काम करते थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस को दी शिकायत में रवि कुमार ने बताया कि वीरवार शाम को वह और उसके चाचा का लड़का राजकुमार व बलवंत गांव मोहडी में शादी में ढोल बजाने के लिए गए थे। वीरवार रात्रि को शादी का प्रोग्राम खत्म होने पर वे मोहडी से अपने घर के लिए चल दिए। राजकुमार व बलवन्त एक मोटरसाइकिल पर थे। मोटर साइकिल राजकुमार चला रहा था और बलवंत पिछे बैठा था और वह अपनी मोटर साइकिल पर था। राजकुमार अपनी मोटरसाइकिल को धीमी गति से जीटी रोड पर सड़क के किनारे पर चला रहा था। जब वे रात्रि करीब 12 बजे रात अमन होटल से आगे शाहबाद की और पहुंचे तो पीछे से एक कार का चालक अपनी कार को तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाता हुआ आया और उसने राजकुमार की मोटर साइकिल में पीछे से टक्कर मार दी।
टक्कर लगने के कारण राजकुमार व बलवंत उछलकर सड़क पर जा गिरे। मौके पर काफी लोग इक्टठे हो गए। कुछ समय बाद कार का चालक मौके पाकर कार सहित मौके से भाग गया। राहगीरों ने फोन कर मौके पर एंबुलेंस को बुलाया। राजकुमार व बलवंत को एंबुलेंस में लेकर सरकारी अस्पताल शाहबाद ले गए, जहां डाक्टर ने राजकुमार व बलवंत को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु कुरुक्षेत्र एलएनजेपी अस्पताल भिजवाया। शुक्रवार को दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।