इस तारीख से शुरू हाेंगी डीएड व डीएलएड की परीक्षाएं

ये परीक्षाएं दो सत्र में संचालित होंगी। प्रात: कालीन परीक्षा का समय 9:30 बजे तथा सांयकालीन परीक्षा का समय दोपहर दो बजे से रहेगा।;

Update: 2021-02-19 12:38 GMT

हरिभूमि न्यूज.भिवानी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा डीएड व डीएलएड प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष रि.अपीयर विशेष अवसर की परीक्षाओं का संचालन दो मार्च से करवाया जा रहा है। ये परीक्षाएं दो सत्र में संचालित होंगी। प्रात: कालीन परीक्षा का समय 9:30 बजे तथा सांयकालीन परीक्षा का समय दोपहर दो बजे से रहेगा। यह जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह व सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि डीएड व डीएलएड प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष रिअपीयर विशेष अवसर की परीक्षाएं दो मार्च से आरम्भ होकर 15 मार्च तक चलेगी। ज्ञात रहे यह परीक्षाएं 19 फरवरीए से आरम्भ होनी थी। प्रशासनिक कारणों के चलते इन्हें स्थगित कर दिया गया था। संशोधित तिथि.पत्र बोर्ड की अधिकारिक वेबसाईट पर अपलोड कर दिया गया है।

11वीं के छात्रों की प्रश्न पत्र फीस भरने के लिए अतिरिक्त अवसर

शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए जिन राजकीय,अराजकीय स्थाई,अस्थाई मान्यता प्राप्त एवं बोर्ड से सम्बद्धता प्राप्त विद्यालयों की कक्षा 11वीं के छात्रों की प्रश्र पत्र फीस 11 फरवरी उपरान्त नहीं भरी गई है, ऐसे विद्यालयों को प्रश्र पत्र फीस भरने के लिए एक अतिरिक्त अवसर दिया गया है। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों की प्रश्र पत्र फीस नहीं भरी है, ऐसे विद्यालयों को 50 रुपये प्रति छात्र प्रश्र पत्र शुल्क व 500 रूपये प्रति विद्यालय जुर्माना राशि भरने के लिए एक अतिरिक्त अवसर प्रदान किया गया है। विद्यालय प्रश्र-पत्र व जुर्माना राशि सहित 22 फरवरी से एक मार्च, तक आईडीबीआई बैंक द्वारा गेट्वे पेमैंट के माध्यम ऑनलाईन जमा करवा सकते है। उन्होंने आगे बताया कि सभी विद्यालय अपने छात्रों का प्रश्र पत्र शुल्क जुर्माने शुल्क सहित निर्धारित तिथियों मे ऑनलाइन जमा करवाना सुनिश्चित करें। इस बारे विस्तृत दिशा-निर्देश एवं एनरोलमैंट रिटर्न बारे लिंक बोर्ड की अधिकारिक बेवसाइट पर दिए गए लिंक पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि ऑनलाईन भरते समय किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई के लिए हैल्पलाईन नम्बर 01664-254603, मोबाइल नम्बर 7206497088 एवं दूरभाष नम्बर 01664-244171 से 176 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Tags:    

Similar News