Deenbandhu Chhoturam University के वीसी प्रो. राजेंद्र अनायत का तीन साल का कार्यकाल बढ़ा
राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने प्रो. राजेंद्र अनायत का कार्यकाल बढ़ाने के आदेश जारी किया।;
सोनीपत। दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी मुरथल(Deenbandhu Chhoturam University of Science and Technology) के वीसी प्रो. राजेंद्र अनायत का तीन साल के लिए कार्यकाल बढ़ा दिया गया है। राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने उनका कार्यकाल बढ़ाने के आदेश जारी किए।
दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी मुरथल के वीसी की जिम्मेदारी प्रो. राजेंद्र अनायत को 6 जुलाई 2017 को मिली थी। वीसी प्रो. राजेंद्र सिंह अनायत काफी लंबे समय से शिक्षण क्षेत्र में विभिन्न पदों पर रह चुके हैं। वह केरल सरकार में कई अहम जिम्मेदारी निभा चुके हैं तो जीजेयू हिसार में एकेडमी परिषद के गवर्नर के नामित सदस्य रहे हैं। इसके अलावा भी वह चौ. बंसीलाल यूनिवर्सिटी भिवानी की वित्त समिति व योजना बोर्ड में रहे हैं तो वह प्रदेश की अन्य कई यूनिवर्सिटी में कमेटियों के सदस्य व अध्यक्ष रहे हैं।