Deepender Hooda का दावा : विधानसभा चुनाव में नहीं खुलेगा जेजेपी का प्रदेश में खाता
कांग्रेस राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने जेजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि प्रदेश की जो 90 विधानसभा सीटें है, जेजेपी एक भी सीट हासिल नहीं कर पाएगी। जेजेपी ने प्रदेश के मतदाताओं के साथ विश्वासघात किया है।;
Jind : कांग्रेस राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने करसिंधु खेड़ा गांव में आयोजित सभा में जेजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि प्रदेश की जो 90 विधानसभा सीटें है, जेजेपी एक भी सीट हासिल नहीं कर पाएगी। जेजेपी ने प्रदेश के मतदाताओं के साथ विश्वासघात किया है। उससे इस बार एक भी जेजेपी का उम्मीदवार विधानसभा नहीं पहुंचेगा। मतदाताओं ने 10 सीट जेजेपी को भाजपा के खिलाफ दी थी। भाजपा को बहुमत से दूर मतदाताओं ने रखा था। जेजेपी जो भाजपा को जमुना पार कर रही थी, चुनाव के परिणाम आते ही भाजपा की गोदी में जा बैठी।
उन्होंने कहा कि उचाना की जनता ने यहां से विधायक बने दुष्यंत चौटाला को कहा था कि आप भाजपा में मत जाना, किसी के साथ चले जाना लेकिन लोगों के साथ विश्वासघात करके भाजपा को समर्थन जेजेपी नेता ने दिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता एवं पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा लोकसभा स्तर पर विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम आयोजित कर रहे है। इस बार 20 अगस्त को ये कार्यक्रम हिसार में हो रहा है। उचाना के लोगों को निमंत्रण देने वो आए है। उचाना में जो माहौल नजर आ रहा है, उससे साफ है कि गठबंधन सरकार से लोग तंग आ चुके है। आज हरियाणा को गठबंधन सरकार ने बेरोजगारी, भ्रष्टाचार में नंबर वन बनाने का काम किया है। आज किसान, मजदूर, कर्मचारी सब अपनी मांगाें को लेकर प्रदर्शन कर रहे है। आज लोगों को कांग्रेस की याद आने लगी है। इस बार प्रचंड बहुमत से कांग्रेस प्रदेश में सत्ता में आएगी। बदलाव की शुरूआत उचाना से हो चुकी है। पूरा हरियाणा चुनाव का इंतजार कर रहा है ताकि गठबंधन सरकार को सत्ता से दूर करके कांग्रेस को सत्तासीन कर सकें।
यह भी पढ़ें - Fatehabad : नहरी पानी चोरी रोकने गई टीम को ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास