Deepender Hooda बोले : भाजपा ने लोगों को जाति व धर्म के नाम पर बांटकर किया प्रदेश का माहौल खराब
राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार ने प्रदेश के प्रत्येक वर्ग के हकों को डकारने का काम किया है। किसान, कर्मचारी, मजदूर तबका सड़कों पर उतरकर अपने हक मांगने पर मजबूर है, लेकिन भाजपा सरकार इसके बावजूद प्रदेश के चहुंमुखी विकास का झूठा बखान कर रही है।;
Bhiwani : राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार ने प्रदेश के प्रत्येक वर्ग के हकों को डकारने का काम किया है। किसान (Farmer), कर्मचारी, मजदूर तबका सड़कों पर उतरकर अपने हक मांगने पर मजबूर है, लेकिन भाजपा सरकार इसके बावजूद प्रदेश के चहुंमुखी विकास का झूठा बखान कर रही है। दीपेंद्र हुड्डा रविवार को सैक्टर.13 में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले 9 वर्षों के दौरान लोगों को जाति व धर्म के नाम पर बांटकर लोगों का आपसी भाईचारा खराब कर सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने का काम किया है। पिछले 9 साल में एक भी विकास का कार्य भाजपा ने करवाया है तो गिनवा दें। कांग्रेस राज में शुरू हुई परियोजनाओं को भी पूरा करने में सरकार नाकाम साबित हुई है। विकास में नंबर एक हरियाणा को अब अपराध व बेरोजगारी में नंबर एक बना दिया है। इस मौके पर अभिजीत लाल सिंह ने राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा को आश्वासन दिलाया कि वे विपक्ष आपके समक्ष रैली को सफल बनाने के लिए पिछले कई दिनों से जनसंपर्क अभियान चलाए हुए है तथा रैली में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं को लेकर पहुंचेंगे।
यह भी पढ़ें - Hisar : लुवास की नई वेबसाइट को कुलपति डॉ. वर्मा ने किया लांच