Deepender Hooda बोले : भाजपा सरकार न किसान की, न जवान की, न पहलवान की, यह सिर्फ धनवान की
राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आरोप लगाया कि मौजूद सरकार न किसान की है, न जवान की है, न पहलवान की है। ये सरकार सिर्फ धनवान की है। मंडी में किसान की फसल पिट रही है और सड़क पर किसान पिट रहा है, इसको पूरा देश देख रहा है।;
Hisar : राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आरोप लगाया कि मौजूद सरकार न किसान की है, न जवान की है, न पहलवान की है। ये सरकार सिर्फ धनवान की है। मंडी में किसान की फसल पिट रही है और सड़क पर किसान (Farmer) पिट रहा है, इसको पूरा देश देख रहा है। सांसद हुड्डा बुधवार को नलवा हलके में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में तो किसानों पर लाठीचार्ज की घटनाएं आम हो गई हैं। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि किसान की हाय इस सरकार को बहुत महंगी पड़ेगी। एक-एक लाठी का जवाब देना होगा। उन्होंने घोषणा की कि अगर वर्तमान सरकार एमएसपी की कानूनी गारंटी नहीं देगी तो 2024 में बदलाव आएगा और कांग्रेस सरकार बनते ही एमएसपी की कानूनी गारंटी की मांग को पूरा किया जाएगा। उन्होंने मांग की कि हरियाणा समेत पूरे उत्तर भारत में एमएसपी पर सूरजमुखी की खरीद की जाए।
यह भी पढ़ें - Mahendragarh : एक्ससाइज इंस्पेक्टर कोसली में 10 हजार रिश्वत लेता काबू