मानहानि मामला : पूर्व सांसद राजकुमार सैैनी ने लिया हाईकोर्ट से स्टे

मामले में जिला अदालत(Court) से सैैनी के वारंट जारी किए जा चुके हैं। लेकिन अब राजकुमार सैनी ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से रोहतक कोर्ट की कार्रवाई रोकने के लिए स्टे लिया हैै।;

Update: 2020-07-19 07:02 GMT

हरिभूमि न्यूज:रोहतक

शहीद भगत सिंह के खिलाफ गवाही देने वालों में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के दादा मातूराम का नाम बताने पर भाजपा के पूर्व सांसद राजकुमार सैैनी (Former MP Rajkumar Saini) के खिलाफ रोहतक कोर्ट (Rohtak Court) में मानहानि का मामला दायर किया गया था। इस मामले में जिला अदालत से सैैनी के वारंट जारी किए जा चुके हैं। लेकिन अब राजकुमार सैनी ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से रोहतक कोर्ट की कार्रवाई रोकने के लिए स्टे लिया हैै। 

एडवोेकेट संत कुमार ने विगत दिनों कोर्ट में एक मानहानि का मामला दायर किया था। जिसमें बताया कि राजकुमार सैनी ने कई जगह यह बयान दिया है कि शहीद भगत सिंह के खिलाफ गवाही देने वालों में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के दादा मातूराम शामिल रहे हैं। शहीद भगत सिंह के खिलाफ गवाही देने वाले लोगों की सूची का रिकार्ड मंगवाया, जिसमें मातूराम का नाम नहीं है। स्पष्ट है कि राजकुमार सैनी ने बदनाम करने के लिए यह बयान दिया था। 

Tags:    

Similar News