सड़ चुके आचार को पैक कर बेचा जा रहा था, हालत देखकर उड़ गए सीएम फ्लाइंग टीम के भी होश
हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी
शहर के गढ़ी बोलनी रोड स्थित एक अचार फैक्ट्री पर देर शाम सीएम फ्लाइंग व खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने रेड मारी। रेडमारी के दौरान फैक्ट्री के भीतर बने एक-दो नहीं, बल्कि 17 भूमिगत टैंकों में भरे अचार को देखकर उनके होश उड़ गए। टैंक में भरा अचार सड़ा हुआ था। अचार में कीड़े पड़े हुए थे। साथ ही इसी अचार के पैकिंग के बाद बाजार में बेचा जा रहा था। सीएम फ्लाइंग की टीम ने अचार फैक्ट्री के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
सीएम फ्लाइंग को जानकारी मिली थी कि गढ़ी बोलनी रोड स्थित भक्ति नगर कॉलोनी में एक अचार फैक्ट्री में खराब अचार को पैकिंग करके बाजार में बेचा जा रहा है। सूचना मिलने के बाद फ्लाइंग टीम अपने साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. सचिन को लेकर पहुंची। टीम ने वहां पहुंचने पर पाया कि फैक्ट्री में 17 भूमिगत टैंक बनाए हुए हैं। सभी टैंकों में सैकड़ों क्विंटल अचार भरा हुआ था। टैंक का ढक्कन उठाते ही पता चल गया कि अचार बुरी तरह से सड़ रहा है।
अचार में चल रहे थे कीड़े
फ्लाइंग टीम ने पाया कि अचार में कीड़े चल रहे हैं। अचार फैक्ट्री मालिक आम आदमी की सेहत से खिलवाड़ कर इसी अचार को बाजार में बेच रहा था। वहीं मौके पर ही जीएसटी के अधिकारियों को भी बुला लिया गया ताकि फैक्ट्री का पूरा रिकार्ड भी खंगाला जाए। देर रात तक टीम की कार्रवाई जारी थी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. सचिन ने बताया कि टैंकों में भरा हुआ अचार बुरी तरह से सड़ रहा है जिसके सैंपल ले लिए गए हैं। सड़े हुए अचार के पूरे स्टाक को नष्ट किया गया है। आरोपित फैक्ट्री मालिक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।
सीएम फ्लाइंग की कार्रवाई से हड़कंप
दरअसल, पिछले 20 दिनों से सीएम फ्लाइंग की टीम लगातार जिले में छापेमारी कर रही है। सीएम फ्लाइंग के निशाने पर हर को व्यापारी है, जो अवैध रूप से कारोबार या फिर घटिया किस्म की चीजे बेच रहे है। पिछले कुछ दिनों की बात करें तो मिष्ठान भंडार, दूध व दही का कारोबार करने वाले, पटाखा बेचने वाले और अन्य गैर कानूनी कार्रवाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इतना ही नहीं अचार की फैक्ट्री पर पहली बार कार्रवाई हुई है। साथ ही घी के भी काफी बार सैंपल लिए जा चुके है। सीएम फ्लाइंग की लगातार कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।