दाखिले में देरी ने बिगाड़ी आईटीआई की चाल, दो मेरिट लिस्ट के बावजूद नहीं हो पाए 50 प्रतिशत एडमिशन

अब विभाग के पास ऑनलाइन काउसंलिंग की मात्र दो ही शेडयूल शेष बचे हैं। यदि विद्यार्थियों (Students) का रूझान इसी प्रकार से चलता रहा तो दाखिले की चाल बिगड़ जाएगी।;

Update: 2021-10-31 05:51 GMT

हरिभूमि न्यूज. कैथल

कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग भले ही कौशल विकास के कितने ही दावे करे लेकिन इस बार विभाग को दाखिले में देरी भारी पड़ती नजर आ रही है। हालांकि कोविड-19 के कारण पिछले साल भी आईटीआई में सीट खाली रह गई थी लेकिन जो हालात अब तक दाखिले की चल रही है उससे स्पष्ट है कि आईटीआई में करीब 20 से 30 प्रतिशत सीट खाली रहेंगी। ये हम नहीं बल्कि विभाग के आंकड़े कह रहे हैं। विभाग द्वारा अब तक आनलाइन दाखिले के तहत दो कांउसलिंग की हैं। इन काउंसलिंग में विभाग द्वारा करीब 80 प्रतिशत तक सीट जारी की थी लेकिन दाखिला मात्र 40 प्रतिशत को भी पार नहीं कर पाया है। ऐसे में अब विभाग के पास आनलाइन काउसंलिंग की मात्र दो ही शेडयूल शेष बचे हैं। यदि विद्यार्थियों का रूझान इसी प्रकार से चलता रहा तो दाखिले की चाल बिगड़ जाएगी।

2 नवंबर को जारी होगी मेरिट लिस्ट 

तीसरी काउंसलिंग के लिए आनलाइन पोर्टल पर विद्यार्थियाें द्वारा अपने आप्शन में की जाने वाली फेरदबल का दौर 30 अक्टूबर शनिवार को समाप्त हो गया। अब विभाग द्वारा तीसरी मेरिट लिस्ट कम सीट अलाटमेंट 2 नवंबर को जारी की जाएगी। अब यह देखना होगा कि इस काउसंलिंग में किस हद तक सीट अलाट होती हैं तथा विद्यार्थियों का क्या रूझान रहता है।

Tags:    

Similar News