Omicron : दिल्ली मेट्रो में सफर के लिए नई गाइडलाइन जारी, यात्रा करने से पहले पढ़ लें यह खबर
डीएमआरसी ( Dmrc ) के कार्यकारी निदेशक अनुज दल्याल ने बताया कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए सरकार ने नई योजना बनाई है। सरकार के आदेशों का पालन होगा।;
हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़
कोरोना ( Corona ) और ओमिक्रॉन ( Omicron ) के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए दिल्ली ( Delhi ) में ग्रैप के तहत येलो अलर्ट ( yellow alert ) जारी कर दिया गया है। येलो अलर्ट के तहत दिल्ली मेट्रो ( delhi metro ) अब 50 प्रतिशत सीटिंग कैपेसिटी ( 50% seating capacity ) के साथ चलेगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ( Delhi Metro Rail Corporation ) ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। मेट्रो में अब खड़े होकर सफर करने की पाबंदी रहेगी। महज 50 प्रतिशत सीटों पर ही यात्रियों को बैठाकर दौड़ेगी। डीएमआरसी ( Dmrc ) के कार्यकारी निदेशक अनुज दल्याल ने बताया कि कोविड-19 ( covid 19 ) की रोकथाम के लिए सरकार ने नई योजना बनाई है। सरकार के आदेशों का पालन होगा।
अनुज दल्याल ने बताया कि मेट्रो गाड़ियां 50 प्रतिशत यात्रियों के बैठने की क्षमता से चलेगी। खड़े होकर सफर नहीं करने दिया जाएगा। स्टेशनों पर भीड़भाड़ न बढ़े, इसलिए व्यवस्था और मजबूत की जाएगी। जरूरत पड़ी तो प्रवेश द्वारों की संख्या भी कम की जाएगी। लोगों से अपील है कि वे नियमों का पालन करें। मास्क लगाएं, निश्चित दूरी का पालन करें और व्यवस्था बनाने में सहयोग दें। बहादुरगढ़ में मेट्रो के तीन स्टेशन हैं और यहां के हजारों लोग रोजाना कामकाज के सिलसिले में दिल्ली आते-जाते हैं। मेट्रो एक तरह से यहां के लोगों की लाइफ लाइन बन चुकी है। ऐसे में जारी किए गए इन आदेशों का बहादुरगढ़ के काफी लोगों पर असर देखने को मिलेगा।