व्यापारी से दूसरी बार 50 लाख रंगदारी देने की मांग, रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी
पीड़ित व्यापारी को सुरक्षा की दृष्टि से पहले ही पुलिस कर्मी मिला हुआ है। उसी पुलिस कर्मी की मौजूदगी में एक नामजद नंबर से कॉल आई और यह रंगदारी मांगी। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज किया है।;
Mahendragarh-Narnaul News : सतनाली क्षेत्र में एक ही व्यापारी को दूसरी बार 50 लाख की रंगदारी देने की धमकी मिली है। यह पैसा नहीं देने पर व्यापारी व उसके परिवार को जान से मारने की मारने की बात कही है। पीड़ित व्यापारी को सुरक्षा की दृष्टि से पहले ही पुलिस कर्मी मिला हुआ है। उसी पुलिस कर्मी की मौजूदगी में एक नामजद नंबर से कॉल आई और यह रंगदारी मांगी। फिलहाल सतनाली पुलिस ने नामजद पंकज व पोपट के खिलाफ आईपीसी की धारा 34,386,506 के तहत केस दर्ज किया है।
सतनाली पुलिस थाना में दी शिकायत में पीड़ित संजय अग्रवाल ने बताया है कि लोहे व सीमेंट की दुकान सतनाली में कर रखी है। दुकान पर 26 अप्रैल को जोगेंद्र उर्फ धोलिया व उसके साथियों ने आकर 50 लाख की मांग करते हुए गोली चलाई थी। जिस संबंध में एक मुकदमा थाना सतनाली में दर्ज करवाया हुआ है। इसी मामले में उसे पुलिस विभाग की ओर से एक सुरक्षा कर्मी दिनेश कुमार मिला हुआ है। वह इसी पुलिस कर्मी के साथ दुकान पर बैठा था। सोमवार को दोपहर पौने एक बजे नामजद नंबर से उसके मोबाइल पर कॉल आई। खुद को वह पंकज बता रहा था। उसने 50 लाख देने की मांग की व ना देने पर उसे व परिवार को जान से मारने की धमकी दी और बोला कि उसका साथी पोपट भी साथ है और हम मिलकर पैसे वसूलेंगे। पीड़ित ने इन आरोपितों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।