आम बजट में महिलाओं के लिए विशेष प्रावधान की मांग
सर्वजातीय सर्वखाप महिला महापंचायत की अध्यक्ष डॉ. संतोष दहिया का कहना है कि बजट में महिला सशक्तिकरण को लेकर विशेष प्रावधान होने चाहिए, जिससे समाज में उनकी स्थिति और बेहतर हो सके।;
एक फरवरी को पेश होने जा रहे देश के आम बजट 2021-22 को लेकर सर्वजातीय सर्वखाप महिला महापंचायत की अध्यक्ष डॉ. संतोष दहिया का कहना है कि बजट में महिला सशक्तिकरण को लेकर विशेष प्रावधान होने चाहिए, जिससे समाज में उनकी स्थिति और बेहतर हो सके। वहीं महिलाओं को आर्थिक रूप से भी सक्षम बनाने के लिए भी बजट में कुछ ऐसे उपाय किए जाएं जिससे वह आत्मनिर्भर बन सकें।
प्रोफेसर संतोष दहिया का कहना है कि बजट में महिला शिक्षा और स्वास्थ्य का विषय प्रमुखता से होना चाहिए। सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने की जरूरत है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग भी बेहतर और बड़ी बीमारियों का इलाज चला सकें। वहीं आर्थिक रूप से कमजोर घरों की लड़कियांे के लिए प्रोफेशनल शिक्षा की फीस घटाने का भी प्रावधान होना चाहिए। यह जातिगत आधार पर न होकर आर्थिक आधार पर होना चाहिए। उनके अनुसार आम बजट 2021-22 का बजट ऐसा होना चाहिए जो महिला हितों और अधिकारों का पोषण करता हो। महिलाओं से जुड़े के विभिन्न मुद्दों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
डॉ. दहिया ने कहा कि महिला सशक्तिकरण बेहद जरूरी है। अभी देश में महिलाओं के जीवन का स्तर उतना बेहतर नहीं है जितना कि होना चाहिए। इस ओर बजट में खास उपाय किए जाने की जरूरत है। बिना अच्छी शिक्षा के कोई भी समाज आगे नहीं बढ़ सकता। ऐसे में महिला शिक्षा को बढ़ावा देना बहुत जरूरी है। हर बालिका तक शिक्षा पहुंच सके, इस ओर बजट में विशेष ध्यान देने की जरूरत है। आम बजट 2021-22 में महंगाई को नियंत्रित करने संबंधी ठोस उपाय किए जाने की जरूरत है। वहीं महिला उद्यमिता को प्रोत्साहित करने को लेकर भी आवंटन को बढ़ाने की जरूरत है।