बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस गाड़ी के ठहराव व पैसेंजर ट्रेन को दोबारा चलाने की मांग

इस संबंध में दिल्ली-रोहतक दैनिक रेल यात्री समिति की ओर से उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र भेजा गया है। यदि यह मांग पूरी होती है तो काफी यात्रियों को लाभ मिलेगा।;

Update: 2023-10-04 07:18 GMT

Bahadurgarh News : दैनिक रेल यात्रियों ने दिल्ली-बठिंडा इंटरस्टिी एक्सप्रेस के बहादुरगढ़ ठहराव तथा दिल्ली-जींद सवारी गाड़ी के पुन: संचालन की मांग उठाई है। इस संबंध में दिल्ली-रोहतक दैनिक रेल यात्री समिति की ओर से उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र भेजा गया है। यदि यह मांग पूरी होती है तो काफी यात्रियों को लाभ मिलेगा।

पत्र में कहा गया है कि दिल्ली-रोहतक-जींद रेल मार्ग पर रोजाना हजारों यात्री सफर करते हैं। इनमें अधिकांश यात्री नौकरी-पेशे वाले हैं। सुबह के वक्त दिल्ली से रोहतक, जींद वाले यात्रियों की संख्या काफी होती है। कोरोना महामारी से पहले दिल्ली जंक्शन से सुबह सवा सात बजे दिल्ली-फिरोजपुर सवारी गाड़ी चलती थी। यह गाड़ी कर्मचारियों, कॉलेज छात्रों तथा मेडिकल जाने वाले मरीजों के लिए काफी लाभदायक थी। गत 14 अगस्त 2022 को रेलवे की ओर से इसके स्थान पर सुपरफास्ट गाड़ी संख्या 20409/20410 का संचालन कर दिया। लेकिन इसका ठहराव बहादुरगढ़ नहीं किया गया। इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।

समिति के प्रवक्ता सतपाल हाडा ने कहा कि बहादुरगढ़ से रोहतक के लिए पहली सवारी गाड़ी सुबह सवा पांच बजे प्रस्थान करती है। इसके बाद रोहतक-भिवानी के लिए गोरखधाम छह बजकर 18 मिनट, कालिंदी एक्सप्रेस छह बजकर 32 मिनट, शर्बत दा भला सात बजकर 28 मिनट पर बहादुरगढ़ से प्रस्थान करती है। उसके बाद गाड़ी संख्या 20409 दिल्ली-बठिंडा इंटरसिटी आठ बजकर 25 मिनट पर रोहतक, बठिंडा के लिए जाती है। उसके ठहराव के लिए दैनिक रेल यात्री पिछले एक वर्ष से अधिक समय से मांग कर रहे हैं। कई बार पत्र लिखे जा चुके हैं लेकिन ठहराव नहीं हो रहा।

वहीं बहादुरगढ़ से रोहतक-जींद के लिए जाने वाली गाड़ी संख्या 04987 पिछले साल दिसंबर में बंद की गई थी। इस संबंध में आरटीआई लगाई तो पता चला कि वह गाड़ी 23 सितंबर 2023 में चलाई जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी चलाई जाए। साथ ही इंटरसिटी का ठहराव शकूबरस्ती और बहादुरगढ़ में किया जाए।

ये भी पढ़ें- बहादुरगढ़ नगर परिषद ने कूड़ा उठाने वाली कंपनी पर लगाया सवा 4 करोड़ का जुर्माना

Tags:    

Similar News