गौशाला को 50 रुपये प्रति गाय आर्थिक सहायता देने के लिए धरना, सरकार को चेतावनी

गौशाला प्रतिनिधियों ने सहायता देने के लिए जिला प्रशासन के माध्यम से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Cm Manohar Lal) के नाम ज्ञापन दिया।;

Update: 2022-08-04 09:48 GMT

हिसार : हरियाणा सरकार (Haryana Government) द्वारा गौशाला को गाय की देख-रेख करने के लिए आर्थिक मदद न करने पर गौशालाओं द्वारा लघु सचिवालय में सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं व गौशाला प्रतिनिधियों द्वारा धरना दिया गया। आर्थिक सहायता देने के लिए जिला प्रशासन के माध्यम से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Cm Manohar Lal) के नाम ज्ञापन दिया।

ज्ञापन के माध्यम से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मांग की है कि बेसहारा गायों के लिए हरियाणा की हर गौशालाओ़ं को 50 रुपए प्रतिदिन प्रति गाय के हिसाब से आर्थिक सहायता दी जाए ताकि गौशाला अच्छे ढंग से गौ माता की सेवा कर सके।

साथ ही चेतावनी दी कि सरकार ने गौ माता के हित में गौशालाओं को आर्थिक सहायता देने का फैसला नहीं लिया तो गौभक्त सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे।

Tags:    

Similar News