DTC Buses : बहादुरगढ़ तक डीटीसी बसें दोबारा चलाने की मांग, केजरीवाल को लिखा पत्र
करीब दो वर्षों के बाद जब दिल्ली में मेट्रो से लेकर डीटीसी की बसें पूरी सवारी क्षमता के साथ चल रही हैं। ऐसे में दिल्ली परिवहन निगम की बसों का संचालन बहादुरगढ़ तक नहीं होने से नागरिकों को परेशानी हो रही है।;
हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़
दिल्ली रोहतक दैनिक रेल समिति के प्रवक्ता सतपाल हाड़ा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( CM Arvind Kejriwal) को पत्र लिखकर दिल्ली परिवहन निगम की बसों का बहादुरगढ़ तक पुन: संचालन करने की मांग की है। विदित है कि पहले कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन और फिर किसान आंदोलन के कारण बॉर्डर बंद होने के कारण पिछले दो वर्षों से दिल्ली परिवहन निगम की बसों का संचालन बहादुरगढ़ तक नहीं हो रहा है।
बता दें कि करीब दो वर्षों के बाद जब दिल्ली में मेट्रो से लेकर डीटीसी की बसें पूरी सवारी क्षमता के साथ चल रही हैं। ऐसे में दिल्ली परिवहन निगम की बसों का संचालन बहादुरगढ़ तक नहीं होने से नागरिकों को परेशानी हो रही है। सतपाल हाड़ा के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बहादुरगढ़ ही ऐसा शहर है, जहां पर डीटीसी की बसों में यात्रियों से अंतर-राज्य का किराया लिया जाता है। जबकि दिल्ली से नोएडा व अन्य शहरों को जाने वाली दिल्ली परिवहन निगम की बसों में सामान्य किराया ही लिया जा रहा है। दिल्ली से बहादुरगढ़ के बीच प्रतिदिन हजारों लोग आवागमन करते हैं।दिल्ली मेट्रो में किराया ज्यादा होने से श्रमिकों व गरीब दैनिक यात्रियों पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है।
फिलहाल टीकरी बॉर्डर व झाड़ोदा पर डीटीसी की बसों का भारी जमावड़ा भी हो जाता है। इसके अलावा यात्रियाें को वहां तक पहुंचने के लिए थ्रीव्हीलर व ई-रिक्शा आदि में अतिरिक्त शुल्क चुकाना पड़ता है। यदि इन बसों का बहादुरगढ़ तक विस्तार कर दिया जाए, तो बॉर्डरों पर भीड़ कम होगी। दिल्ली परिवहन निगम के राजस्व में वृद्धि होगी और यात्रियों को भी लाभ होगा।