हांसी में दुकानदार से मांगी रंगदारी : गत्ते पर लिखा- 20 लाख रुपये दे दो नहीं तो गोली मार देंगे
दुकानदार से रंगदारी मांगने की सूचना के बाद से हांसी में दुकानदारों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं प्रताप बाजार व अन्य मार्केट एसोसिएशन ने दुकानदार को सुरक्षा उपलब्ध करवाने व दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।;
Hansi News : हांसी शहर के सबसे व्यस्ततम प्रताप बाजार में एक दुकानदार से 20 रुपए की फिरौती मांगने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने खातियान मोहल्ला निवासी विनय की शिकायत पर गोलू भीम नगरिया व सन्नी मुआल के खिलाफ धारा 386,506 व 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। वहीं दुकानदार से रंगदारी मांगने की सूचना के बाद से हांसी में दुकानदारों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं प्रताप बाजार व अन्य मार्केट एसोसिएशन ने दुकानदार को सुरक्षा उपलब्ध करवाने व दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
पुलिस को दी शिकायत में लाल सड़क स्थित खातियान मोहल्ला निवासी विनय कुमार ने कहा है कि उसने प्रताप बाजार में जींस क्लब नाम से रेडीमेड कपड़े की दुकान कर रखी है। 12 अगस्त की रात को अपनी दुकान के काउंटर पर बैठा था। कि करीब 8.40 बजे एक लड़का दुकान के अंदर आया और एक सफेद गत्ते को उसके सामने रखकर तुरंत दुकान से बाहर निकल गया। और दुकान के बाहर मोटरसाइकिल पर खड़े युवक के साथ बैठकर मौके से फरार हो गया। विनय ने बताया कि जब उसने सफेद गत्ते को उठा कर पढ़ा तो उस पर अंग्रेजी में लिखा था कि 20 लाख रुपये दे दो नहीं तो गोली मार देंगे। गोलू भीम नगरिया व सन्नी मुआल।
विनय कुमार ने बताया कि गोलू भीम नगरिया व सन्नी मुआल मेरे से जबरदस्ती रुपया लेना चाहते हैं। और इनसे मुझे जान व माल का खतरा है। इसके बाद हांसी पुलिस ने दोनों आरोपियोंं के खिलाफ मामला दर्जकर जांच आरंभ कर दी है।