CRSU के प्रोफेसर से मांगी पांच लाख की चौथ, राशि न देने पर दी जान से मारने की धमकी

सिविल लाइन थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चौथ राशि मांगने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जींद में प्रत्येक माह किसी न किसी से चौथ मांगी जा रही है। जिससे लोगों में भय है।;

Update: 2023-07-30 12:08 GMT

Jind News : चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय (CRSU) के प्लेसमेंट सेल इंचार्ज एसोसिएट प्रोफेसर अनुपम भाटिया से व्हाट्सएप पर कॉल कर पांच लाख रुपये चौथ मांगी गई है। चौथ राशि न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चौथ राशि मांगने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जींद में प्रत्येक माह किसी न किसी से चौथ मांगी जा रही है। जिससे लोगों में भय है। 

चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर अर्बन एस्टेट निवासी अनुपम भाटिया ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह विश्वविद्यालय में इस समय वह प्लेसमेंट सेल का नोडल ऑफिसर भी है। शनिवार शाम को उसके व्हाट्सएप नंबर पर कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने पांच लाख रुपये की चौथ मांगी। चौथ राशि न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। अनुपम भाटिया ने बताया कि फिलहाल उसकी किसी के साथ कोई रंजिश नहीं है। व्हाट्सएप कॉल पर चौथ मांगने और धमकी मिलने के बाद उन्होंनेे पुलिस को शिकायत जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जुलाना, जींद व नरवाना में भी मांगी जा चुकी है चौथ

पिछले दिनाें जुलाना में एक जूता व्यापारी, एक मिष्ठान भंडार संचालक व एक होटल संचालक से भी चौथ राशि मांगी गई थी। होटल मालिक से 50 लाख की चौथ मांगने के मामले में  पुलिस ने गांव ढिगाना निवासी सचिन, गांव मोहाना सोनीपत निवासी प्रवीण तथा एक जुनायल को काबू किया था। वहीं जुलाना निवासी बलराम से दो करोड़ की चौथ मांगने का मामला फर्जी पाया गया था। पुलिस जांच में यह मामला चौथ का न होकर आपसी लेनेदेन का मिला। वहीं जुलाना पुलिस ने जूता व्यापारी से चौथ मांगने के आरोपितों को भी काबू किया था। इसके अलावा जींद में ढांडा खाप के प्रधान देवव्रत ढांडा तथा नरवाना में भी एक व्यापारी से चौथ मांगी गई थी। पुलिस ने सभी मामलों में त्वरित कार्रवाई की।

पुलिस टीमें लगातार अपराधियों पर नकेल कस रही : एसपी

पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने कहा कि चौथ मामलों में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को जेल भेजने का काम किया है। पुलिस टीमें लगातार अपराधियों पर नकेल कसने काम कर रही हैं। एसपी ने आमजन से आह्वान किया कि वो किसी भी अपराधी से घबराएं नहीं और तुरंत पुलिस को शिकायत दें। पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम कर रही है।

ये भी पढ़ें- जींद में ट्रक चालक की डंडे से वार कर हत्या

Tags:    

Similar News