Dengue Cases in Rohtak : रोहतक में नहीं रुक रहा डेंगू, पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में मरीज
जिस तरह अगस्त और सितंबर में अचानक डेंगू के केस ज्यादा मिले हैं, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि डेंगू के मरीजें की संख्या पिछले साल के मुकाबले ज्यादा रहेगी। सितंबर के 18 दिनों में 42 मरीज मिल चुके हैं।;
Dengue Cases in Rohtak : रोहतक जिले में डेंगू रुकने का नाम नहीं ले रहा। मरीजों की संख्या सितंबर के मध्य तक 228 पहुंच गई है। यह आंकड़ा पिछले साल के मरीजों से कुछ ही कम है। पिछले साल पूरे सीजन में कुल 254 मरीज मिले थे। अमूमन नवंबर तक डेंगू के मरीज मिलते हैं, अभी दो महीने शेष हैं, लेकिन संख्या अब भी बढ़ रही है। पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ने में कुल 26 मरीज कम हैं। जिस तरह अगस्त और सितंबर में अचानक डेंगू के केस ज्यादा मिले हैं, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि डेंगू के मरीजें की संख्या पिछले साल के मुकाबले ज्यादा रहेगी। सितंबर के 18 दिनों में 42 मरीज मिल चुके हैं। बरसात हो नहीं रही। एक और बरसात हुई तो डेंगू कम होगा।
इस साल डेंगू का पहला मरीज जून में मिला। इस महीने सिर्फ एक ही मरीज सामने आया। जुलाई में 18 मरीज मिले। अगस्त में अचानक डेंगू ने रफ्तार पकड़ी और 31 दिनों में 167 नए मरीज सामने आए। अब सितंबर में भी अब तक 42 मरीज मिल चुके हैं। कुल 228 मरीजों में से 128 मरीज शहरी क्षेत्र में और 100 मरीज ग्रामीण क्षेत्र में मिले हैं।
नवंबर तक रहता है डर
डेंगू के मरीज जून से लेकर अक्टूबर के अंतिम सप्ताह और नवंबर के शुरुआती सप्ताह तक मिलते हैं। डेंगू फिलहाल कम होने का नाम नहीं ले रहा। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग हर रोज घर-घर जाकर चेकिंग भी कर रहा है।
लापरवाही नहीं छोड़ रहे लोग
स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर पहुंचकर लारवा चेक कर रही है। बुखार वाले मरीजों की स्लाइड भी बनई जा रही है। लेकिन लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे। अब तक 4 हजार 503 घरों और संस्थानों को लारवा मिलने पर नोटिस दिया जा चुका है। जबकि पिछले साल 5 हजार 925 को नोटिस दिया गया था। सोमवार को संघेड़ा में 18, पिलाना में 6, कलानौर में 8, काहनौर में 4, टिटोली में 5, पाड़ा मोहल्ले में 7, खिड़वाली में 4, अमृत कॉलोनी में 5, इंद्रा कॉलोनी में 4 और चमरिया गांव में 4 घरों में लारवा मिला।
चार मरीज भर्ती, 24 को छुट्टी दी
अब तक टोटल 200 मरीज अस्पताल में डेंगू का इलाज करवाने आ चुके हैं। इनमें से 4 फिलहाल भर्ती हैं और 24 को छुट्टी दी जा चुकी है।अब भी 47 मरीजों के सैंपल जांच के लिए लिए गए। सोमवार को 2 नए मरीजों की पुष्टि भी हुई है।
सावधानी बरतें
डेंगू के नए मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की गई है। लेकिन लोग लापरवही न बरतें। अपने घरों में हर सप्ताह ड्राई डे मनाएं। कहीं भी पानी इकट्ठा न होने दें। पूरी बाजू के कपड़े पहनें और बच्चों का विशेष ध्यान रखें। स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह अलर्ट है और घर-घर जाकर चेकिंग कर रही है। - डॉ. अनिल बिरला, सिविल सर्जन, रोहतक।