Dengue : बढ़ने लगे डेंगू के केस, पीजीआई में स्पेशल वार्ड बनाने की तैयारी

जिस तरह बरसात चल रही है, उसे देखकर अंदेशा लगाया जा रहा है कि डेंगू के मरीजों की संख्या और बढ़ेगी। पीजीआई की ओपीडी में हर रोज 7 हजार की ओपीडी में 20 प्रतिशत संख्या बुखार के पीड़ित मरीजों की है।;

Update: 2021-09-24 06:15 GMT

हरिभूमि न्यूज : रोहतक

कोरोना से पूरी तरह निपटे भी नहीं कि अब डेंगू आ गया। हालात ये हैं कि पिछले साल के मुकाबले इस बार डेंगू के मरीजों की दोगुनी हो गई है। पिछले साल सितंबर तक कुल 5 मरीज सामने आए थे, जबकि इस साल डेंगू के मरीजों की संख्या 11 हो गई है। बढ़ते डेंगू को देखते हुए पीजीआई और नागरिक अस्पताल ने स्पेशल वार्ड बनाने की तैयारी कर ली है। हालांकि अभी तक कोई मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं हुआ है। लेकिन जिस तरह बरसात चल रही है, उसे देखकर अंदेशा लगाया जा रहा है कि मरीजों की संख्या और बढ़ेगी। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने एंटी लार्वा अभियान भी चलाया हुआ है। इसके तहत अब तक 3 हजार 722 मकान मालिकों को नोटिस दिया जा चुका है, लेकिन डेंगू के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं। दो दिन पहले भी गांवों और शहर की कॉलोनियों में 97 जगहों पर लार्वा मिला था।

बिस्तर आरक्षित किए

डेंगू के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए नागरिक अस्पताल ने भी तैयारी कर ली है। यहां डेंगू मरीजों के लिए बैड आरक्षित कर दिए हैं। जरूरत पड़ने पर वार्ड भी बना दिया जाएगा। अस्पताल के ऐसे हिस्सों से पानी निकलवाया जा रहा है जहां डेंगू का लार्वा मिलने की संभावना है।

पीजीआई भी तैयार

पीजीआई की ओपीडी में हर रोज 7 हजार की ओपीडी में 20 प्रतिशत संख्या बुखार के पीड़ित मरीजों की है। जिन्हें डेंगू टेस्ट की जरूरत है उनके टेस्ट करवाए जा रहे हैं। कई को डेंगू की पुष्टि भी हुई। पीजीआई में बेड तो आरक्षित हैं। संख्या बढ़ने पर स्पेशल वार्ड बनाया जाएगा। 

तैयारी शुरू

डेंगू के मरीजों को देखते हुए पीजीआई में भी तैयारी शुरू कर दी है। बैड आरक्षित करवाएं जाएंगे। संख्या बढ़ती है तो स्पेशल वार्ड बना दिया जाएगा। सी-ब्लॉक को डेंगू के मरीजों के लिए रिजर्व कर दिया जाएगा। - डॉ. ईश्वर, चिकित्सा अधीक्षक, पीजीआईएमएस। 

Tags:    

Similar News