हड़ताली आंगनबाड़ी वर्करों पर विभाग का एक्शन, 11 को किया सेवा मुक्त, 20 को नोटिस जारी

जिनको नोटिस जारी किया है यदि वे गुरुवार तक डयूटी ज्वाइन नहीं करती तो विभाग उनको भी अवेलहना के आरोप में सेवा मुक्त कर देगा। पिछले लंबे समय से आंगनबाड़ी वर्करों की हड़ताल चल रही है जिससे काफी वर्कर आंदोलन में शामिल हैं।;

Update: 2022-02-23 12:49 GMT

फतेहाबाद। महिला एवं बाल विकास विभाग ने हड़ताल में शामिल आंगनबाड़ी वर्करों पर बड़ा एक्शन लिया है। विभाग ने बुधवार को 11 आंगनबाड़ी वर्करों को विभाग के नोटिस का जवाब न देने व डयूटी ज्वाइन न करने पर सेवा मुक्त कर दिया। इसी के साथ 20 और वर्करों को नोटिस जारी कर जबाब देने व डयूटी ज्वाइन करने को कहा है। वे गुरुवार तक डयूटी ज्वाइन नहीं करती तो विभाग उनको भी अवेलहना के आरोप में सेवा मुक्त कर देगा। पिछले लंबे समय से आंगनबाड़ी वर्करों की हड़ताल चल रही है जिससे काफी वर्कर आंदोलन में शामिल हैं।

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुरुआती दौर में 19 वर्करों को नोटिस जारी किया गया था। उन्हें तीन नोटिस दिये गये जिसमें पहला नोटिस 5 जनवरी, दूसरा नोटिस 19 जनवरी व तीसरा नोटिस 9 फरवरी को जारी किया। तीनों नोटिस का जवाब न देने पर विभाग ने उन्हें 21 फरवरी को कार्यालय में आकर जवाब देने या फिर अपने आंगनवाड़ी केंद्र में डयूटी ज्वाईन करने के लिए कहा। इसके बाद 8 वर्करों ने जवाब देने के साथ डयूटी ज्वाईन कर ली लेकिन 11 वर्करों ने न तो कोई जवाब दिया और न ही ड्यूटी ज्वाईन की। इस पर कार्यवाही करते हुए विभाग ने आज उन्हें सेवा मुक्त कर दिया है। जिन वर्करों का सेवा मुक्त किया गया है उनमें गांव कमाना के आंगवाड़ी केंद्र की वर्कर संदीप कौर, अलालावास की पम्मी, बरसीन की बिमला, बड़ोपल की अनुजा, जाखल मंडी की अनीता, कुदनी की प्रकाश कौर, म्योंद कलां की सीमा रानी, रत्ताथेह से सुपिंद्र, गाजूवाला की सुलोचना, समैन की सुनीता शर्मा व सुंदर नगर टोहाना की कृष्णा का नाम शामिल हैं।

20 को और नोटिस जारी

विभाग ने इसी के साथ जिला की 20 आंगनवाड़ी वर्करों को और नोटिस जारी किया है। इसमें कहा गया है कि उनके छुट्टी पर जाने से कोरोना महामारी व ओमिक्रान में टीकाकरण का काम प्रभावित हो रहा है। इसी के साथ-साथ सरकार की योजनाओं का लाभ भी आमजन तक नहीं पहुंच रहा। वे तय समय में डयूटी पर आए अन्यथा विभाग उन्हें भी सेवा मुक्त कर देगा। जिन वर्करों को नोटिस जारी किए गए हैं उनमें आंगनवाड़ी वर्कर ढाणी माजरा की प्रोमिला, हिजरावां खुर्द से सरवजीत, बीसला से बीना, झलनियां से आंगनवाड़ी यूनियन की जिला प्रधान सुनीता, मढ़ से पुष्पा, लाली से सीमा, एमपी सोत्तर से मूर्ति, गांव रतनगढ़ से किरणपाल, पीलीमंदौरी से जैना देवी, भट्टूकलां से परमेश्वरी, मेहूवाला से नीलम, बोदीवाली से सुमन, जाखल मण्डी से मीना, उदयपुर से परमजीत कौर, तलवाड़ी से शिमला, म्योंद कलां से रानी, मंघेड़ा से सुशीला, धारसूल कलां से सरोज, जापतेवाला से रानी व धारसूल कलां से कृष्णा शामिल हैं।

11 को सेवा मुक्त किया है : पीओ

महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी सीमा रोहिला ने कहा कि विभाग ने 19 वर्करों को नोटिस जारी किया था जिसमें 11 ने न तो कोई जवाब और न ही ड्यूटी ज्वाइन की है। ऐसे में उन्हें विभाग ने सेवा मुक्त कर दिया। आज 20 अन्य आंगनवाड़ी वर्करों को और आखरी नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा है। वे गुरुवार तक जवाब या डयूटी पर नहीं आती तो सेवा मुक्त किया जाएगा।

Tags:    

Similar News