Deputy CM Dushyant Chautala बोले : अधिकारी मृतक श्रमिक के परिवार को 48 घंटे में लम्बित ब्याज राशि का करवाए भुगतान
- अधिकारी पेंशन के मामलों को प्राथमिकता से निपटाए
- नूंह हिंसा के दोषियों को नहीं जाएगा बख्शा, करवाई जा रही जांच
;
Rohtak : उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे श्रमिक मुआवजा अधिनियम के तहत शिकायतकर्ता मंजू पत्नी रमेश कुमार को शेष ब्याज की लम्बित राशि का 48 घंटे में भुगतान करवाना सुनिश्चित करें। श्रम आयुक्त ने अपने फैसले में शिकायतकर्ता को 12 प्रतिशत ब्याज सहित राशि का भुगतान करने का फैसला दिया था। दुष्यंत चौटाला जिला लोकसम्पर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए बैठक के एजेंडे में शामिल शिकायतों की सुनवाई कर रहे थे।
उन्होंने गांव समरगोपालपुर खुर्द निवासी दलबीर सिंह की बुढ़ापा पेंशन की शिकायत की सुनवाई करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वे शिकायतकर्ता की 15 दिन में पेंशन बनवाए तथा यह सुनिश्चित करें कि दस्तावेज पूर्ण न होने की स्थिति में आवेदक को तुरंत सूचित किया जाए ताकि वह पूरे दस्तावेज जमा करवा सके और समय पर पेंशन स्वीकृत हो सकें। उन्होंने बसंत बिहार निवासी शकुंतला देवी की बकाया वेतन के भुगतान संबंधित शिकायत की सुनवाई करते हुए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि वे इस मामले की पूर्ण जांच करें तथा शिकायतकर्ता को गलत सूचना देने वाले संबंधित कर्मचारी के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करें। उन्होंने गांव बलियाना निवासी शीशपाल की एचएसआईआईडीसी द्वारा अधिग्रहित की गई भूमि की राशि के लम्बित ब्याज भुगतान का शीघ्र भुगतान करने तथा शिकायतकर्ता को न्यायालय फीस के रूप में संबंधित कर्मचारी की पेंशन से 4 हजार रुपए का भुगतान करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गत दिनों नूंह में हुई हिंसा की जांच करवाई जा रही है। हिंसा के दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा किसी भी दोषी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह राजनैतिक व्यक्ति हो या कोई सामाजिक कार्यकर्ता हो। सरकार द्वारा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ममता सिंह को नूंह में हुई हिंसा की जांच के लिए नूंह भेजा गया है। पुलिस द्वारा विभिन्न साक्ष्यों व जांच के आधार पर हिंसा में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान कर एफआईआर दर्ज की गई है तथा गिरफ्तारियां भी की गई है। हरियाणा व राजस्थान की पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध मिलकर कार्य करना चाहिए। समाज में भाईचारा बनाये रखना सभी की सामूहिक जिम्मेवारी है।
यह भी पढ़ें - Rewari : नाबालिग ने किया बच्चा किडनेप, हरिद्वार से हुआ बरामद