हरियाणा में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बोले- नीतीश कुमार ने भाजपा को ऐसा हथौड़ा मारा...
बिहार के सीएम और डिप्टी सीएम फतेहाबाद में चौधरी देवीलाल की जयंती पर आयोजित इनेलो की रैली में शामिल हुए ।;
फतेहाबाद : फतेहाबाद की नई अनाज मण्डी में ताऊ देवीलाल की 109वीं जयंती पर अवसर पर आयोजित सम्मान दिवस रैली को संबोधित करते हुए बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि पंजाब और हरियाणा के किसानों ने किसान आंदोलन में भाजपा को अच्छा सबक सिखाने का काम किया है। इन्हीं किसानों के जवानों ने देश को बचा रखा है।
उन्होंने कहा कि आज भाजपा असली मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने में लगी है। इसके नेता किसान हितों, बेरोजगारी व महंगाई पर बात करने की बजाय हिन्दू-मुसलमान, मंदिर-मस्जिद, पाकिस्तान, कश्मीर के नाम पर लोगों को आपस में लड़वाने में लगे हैं। किसानों की आय दोगुनी करने, हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वायदा करने वाली भाजपा अपने वायदों को भूल गई है। सेना में जो नौजवान सिलैक्ट हो गए थे, बस ज्वाइनिंग लेटर आना था, भाजपा सरकार ने एक कानून लाकर इनके सपनों को ध्वस्त कर दिया। ऐसी सरकार को नीतीश कुमार ने सबक सिखाया।
नीतीश कुमार ने ऐसा हथौड़ा मारा है, जिसके बाद भाजपा उठने वाली नहीं है। अकाली दल, जेडीयू, शिवसेना एक-एक करके सब छोड़कर चले गए। केन्द्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा आज सब बेचने में लगी है। रेलवे, जहाज, इंडियन ऑयल सब बेच दिया लेकिन जब वे किसान की जमीन बेचने चले तो किसानों ने मिलकर इनके खिलाफ लड़ाई लड़ी और जीत पाई। उन्होंने कहा कि देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाना है तो सभी को एकजुट होना होगा। प्रदेश की भाजपा सरकार पर बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि यहां के मुख्यमंत्री कहते हैं कि स्कूल में सभी विषय एक ही अध्यापक पढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि यह सरकारी स्कूलों को बेचने की साजिश है। ये लोग गरीब परिवार के हाथ से कलम व किताब छीनना चाहते हैं। उन्होंने भाजपा को बढ़ता झूठा पार्टी बताया।