रिटायरमेंट पर अनोखी विदाई : ड्राइवर को अपनी सीट पर बैठाकर घर तक छोड़ने आए डीसी, खुद चलाई गाड़ी

हरियाणा के पानीपत ( Panipat ) जिले के उपायुक्त ( Deputy Commissioner ) ने ऐसा काम किया है जिसे जानने के बाद आप भी इनकी वाहवाही करते नहीं थकेंगे। पढ़ें पूरा मामला क्या है।;

Update: 2022-05-31 18:12 GMT

हरियाणा के पानीपत ( Panipat ) जिले के उपायुक्त ( Deputy Commissioner ) ने ऐसा काम किया है जिसे जानने के बाद आप भी इनकी वाहवाही करते नहीं थकेंगे। चलिए आपको बतातें हैं पूरा मामला क्या है। दरअसल पानीपत के डीसी सुशील सारवान ( DC Sushil Sarwan ) उस समय भावुक हो गए जब उनके चालक ( Driver ) सुरेश करीब 30 साल तक सेवा करके अपनी नौकरी से सेवानिवृत ( Retired ) हुए। इस दौरान खुद डीसी सुशील अपने चालक सुरेश के ड्राइवर बनकर उन्हें ज्योति कॉलोनी स्थित उनके घर तक छोड़ने भी गए। आपने इससे पहले शायद ही किसी ड्राइवर की ऐसी विदाई देखी होगी। जिसकी पूरे शहर में चर्चा हो रही है। यह ड्राइवर की सेवाओं का फल था जो उनको 30 साल की सेवाओं के बदले में मिला। डीसी साहब अपने ड्राइवर की रिटायरमेंट को यादगार बनाना चाहते थे। चालक सुरेश भी इस दिन को जिंदगीभर याद रखेंगे।

डीसी की पूरे शहर में प्रशंसा

डीसी सुशील सारवान ने बेहद अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है, जिसकी पूरे शहर में प्रशंसा की जा रही है। सारवान ने कहा कि यह मेरे लिए बहुत ही भावनाओं से भरा हुआ क्षण है क्योंकि सुरेश कुमार ने बतौर चालक उनके साथ अच्छा काम किया है। उपायुक्त सुशील ने कहा कि आज मैं स्वयं अपने चालक का चालक बनकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं क्योंकि पहले मैं जिस सीट पर बैठता था आज सुरेश उस सीट पर अपनी पत्नी सहित बैठा है। ऐसा क्षण किसी भी उपायुक्त के लिए बहुत अहम होता है।

वहीं इसके साथ-साथ तहसील कार्यालय के क्लर्क कृष्णा लाल जुनेजा भी मंगलवार को सेवानिवृत हुए। उन्हें भी उपायुक्त ने सम्मान देते हुए उनका स्वागत किया। कृष्ण लाल जुनेजा को भी तहसीलदार की गाड़ी में उनके घर तक ले जाया गया। इस मौके पर चालक सुरेश कुमार व क्लर्क कृष्ण लाल जुनेजा के भी परिजन उपस्थित रहे। चालक सुरेश कुमार ने उपायुक्त सुशील सारवान द्वारा दिए गए सम्मान से अभिभूत होकर कहा कि वे इस पल को ताउम्र याद रखेंगे। 


Tags:    

Similar News