टोल प्लाजा पर मासिक पास के बावजूद खाते से कट रहे हैं रुपये, वाहन चालक परेशान

टोल कंपनी के अधिकारियों की माने तो उनका कहना कि पहले वाली टोल कंपनी का खाता दूसरे बैंक में था। अब उनका दूसरे बैंक में है। खाता ट्रांसफर होने के कारण करीब 10 दिन तक यह दिक्कत पोर्टल एक्टीवेंट न होने के कारण हो रही है।;

Update: 2022-05-11 08:02 GMT

हरिभूमि न्यूज. गन्नौर

भिगान टोल प्लाजा पर आवागमन करने वाले वाहन चालकों को अब मासिक पास बनवाने के बाद भी उनके खाते से पैसे कट रहे है। दोहरे नुकसान से कुछ वाहन चालक परेशान है। अब उन्हें चिंता सता रही है कि प्रतिदिन खाते से पैसे कटने की समस्या का समाधान अपने आप नही हो रहा है। कब तक ऐसे पैसे कटते रहेंगे और उनके खाते से कटे हुए पैसे वापिस मिलेंगे या नही। वाहन चालकों ने टोल कंपनी से पैसे कटने की समस्या के समाधान की मांग की है।

टोल कंपनी के अधिकारियों की माने तो उनका कहना कि पहले वाली टोल कंपनी का खाता दूसरे बैंक में था। अब उनका दूसरे बैंक में है। खाता ट्रांसफर होने के कारण करीब 10 दिन तक यह दिक्कत पोर्टल एक्टीवेंट न होने के कारण हो रही है।

सभी वाहन चालकों के पैसे होंगे रिफंड : मैनेजर

इस बारे में टोल के मैनेजर नितिन चौधरी ने बताया कि जिन वाहन चालकों का मासिक पास होने के बाद भी खाते से पैसे कट गए है। उन सभी वाहन चालकों के पैसे पोर्टल एक्टीवेट होने के बाद उनके खातों में वापिस डाल दिए जाएंगे। इसके लिए लिस्ट बनाकर तैयार की जा रही है। सभी के पैसे वापिस मिलेंगे।

लोगों को लोकल पास बनवाने की हिदायत

वहीं भिगान टोल प्लाजा पर टोल के आसपास के गांवों के लोगों को लोकल मासिक पास बनवाना होगा। उसके बाद ही वे अपनी गाड़ी को लेकर टोल क्रास कर सकेंगे। टोल के मैनेजर का कार्यभार देख रहे नितिन चौधरी ने बताया कि आसपास के गांवों के लोगों को लोकल पास बनवाने की हिदायत दी है ताकि उनको अपने वाहन के आवागमन में परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि गांव मुरथल, हसनपुर, कुराड़, भिगान, लड़सौली, पिपली खेड़ा, धतुरी आदि गांवों के लोग लोकल पास में शामिल किए गए है। टोल पर उक्त ग्रामीणों के लिए टोल बनाने की सुविधा दे दी गई है। 

Tags:    

Similar News