जींद : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का विरोध कर रहे बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों को हिरासत में लिया
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ (Om Prakash Dhankar) का सोमवार को जिला भाजपा की तरफ से गांव अमरेहड़ी के निकट भाजपा कार्यालय में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया था। लगभग 40 बर्खास्त पीटीआई अध्यापक गांव अमरेहड़ी बस अड्डा पर पहुंच गए और नारेबाजी करते हुए भाजपा कार्यालय की तरफ कूच करने लगे तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।;
हरिभूमि न्यूज : जींद
गांव अमरेहड़ी भाजपा कार्यालय के निकट सोमवार दोपहर को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ (Om Prakash Dhankar)के खिलाफ नारेबाजी कर रहे बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों (PTI teachers) को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उन्हें बस में भरकर अज्ञात स्थान की तरफ ले गए।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का सोमवार को जिला भाजपा की तरफ से गांव अमरेहड़ी के निकट भाजपा कार्यालय में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया था। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के कार्यालय में पहुंचने की सूचना मिलने पर लगभग 40 बर्खास्त पीटीआई अध्यापक गांव अमरेहड़ी बस अड्डा पर पहुंच गए और नारेबाजी करते हुए भाजपा कार्यालय की तरफ कूच करने लगे। बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों के एकजुट होने तथा प्रदर्शन करने की सूचना मिलते ही डीएसपी कप्तान सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों को रास्ते में ही रोककर उन्हें हिरासत में ले लिया। जिसके बाद बस में भरकर उन्हें अज्ञात स्थान की तरफ ले जाया गया।
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के आगमन को लेकर और बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों के विरोध को देखते हुए उनकी गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही थी। बताया जाता है कि जो बर्खास्त पीटीआई अध्यापक हिरासत में लिए गए वो सोनीपत जिले के थे।