पांडू पिंडारा तीर्थ में डूबने से श्रद्धालु की मौत, अमावस्या पर गया था स्नान करने, दूसरे दिन मिला शव
विनोद गत दिवस घर से अमावस्या पर पांडू पिंडारा तीर्थ पर जाने की बात कहकर निकला था। जिसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसे तलाशा भी और पूछताछ की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।;
हरिभूमि न्यूज : जींद
गांव पांडू पिंडारा तीर्थ में डूबने से श्रद्धालु की मौत हो गई। श्रद्धालु गत दिवस अमावस्या पर पांडू पिंडारा गया था। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सैनी मौहल्ला निवासी विनोद ( 37 ) गत दिवस घर से अमावस्या पर पांडू पिंडारा तीर्थ पर जाने की बात कहकर निकला था। जिसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसे तलाशा भी और पूछताछ की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। शुक्रवार को ग्रामीणों ने तीर्थ में शव को तैरते देखा। घटना की सूचना पाकर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया। आशंका जताई जा रही है कि तीर्थ में स्नान करते समय विनोद का पांव सीढियो से फिसल गया और वह गहराई में समां गया। जिस समय घटना हुई उस समय बूंदाबांदी हो रही थी। जिसके चलते आसपास के अन्य श्रद्धालुओं का ध्यान उस तरफ नहीं गया। शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।
सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी रोहताश ने बताया कि मृतक अमावस्या पर पांडू पिंडारा तीर्थ में स्नान करने के लिए गया था। डूबने से व्यक्ति की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।