यमुनानगर में डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यु इंटेलिजेंस की रेड : फैक्टरी से 132 करोड़ का ड्रग्स केमिकल्स बरामद, दो गिरफ्तार

टीम को यहां पर प्रतिबंधित ड्रग्स एफेड्रिन केमिकल 661 किलो मिला। यह फर्जी बिलों पर यहां पर लगाया गया था। इसकी कीमत 132 करोड़ रुपए है।;

Update: 2022-08-01 15:39 GMT

हरिभूमि न्यूज  : यमुनानगर

हरियाणा के यमुनानगर जिले के रादौर क्षेत्र के गांव बपौली स्थित श्री मुरलीधर इंडस्ट्री में की टीम ने रेड की। टीम को यहां पर प्रतिबंधित ड्रग्स एफेड्रिन केमिकल 661 किलो मिला। यह फर्जी बिलों पर यहां पर लगाया गया था। इसकी कीमत 132 करोड़ रुपए है। टीम ने यहां से मुंबई निवासी मोहम्मद आजम और वफादार को गिरफ्तार किया है । दोनों ही केमिकल ट्रेडर्स हैं।

टीम के अनुसार दोनों गिरफ्तार आरोपी लाडवा के पास एक होटल में रुके हुए थे। टीम ने वहां से उन्हें पकड़ा और फैक्टरी में लेकर गए। वहां पर टीम को 661 किलोग्राम ड्रग्स केमिकल मिला है । जिसकी कीमत 132 करोड़ आंकी गई। करीब 50 लाख रुपये का अन्य कच्चा माल मिला है। टीम ने फैक्टरी को सील कर दिया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

वहीं इस मामले में हरबंसपुरा निवासी विजय शर्मा और सरनी चौक के पास रहने वाले मोहित साहनी की भी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिले। मोहित फैक्टरी में पार्टनर है। फैक्टरी से बरामद एफेड्रिन ड्रग्स प्रतिबंधित है। यह बीपी समेत अन्य दवाईयों में ही इस्तेमाल किया जा सकता है। जिन दवा कंपनियों के पास एनडीपीएस एक्ट में एनओसी है, वह ही इस केमिकल को ले सकती हैं। इंटेलीजेंस सूत्रों का कहना है कि अरोपितो से महत्वपूर्ण जानकारियां मिलने की उम्मीद है।

Tags:    

Similar News