दिव्यांग 31 दिसंबर तक बनवा सकते है अपना नया प्रमाण पत्र व यूडीआईडी

सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए दिव्यांग के पास यूडीआईडी होना जरूरी, दिव्यांग यूडीआईडी के लिए वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।;

Update: 2022-12-11 06:06 GMT

हरियाणा सरकार ने यूनिक डिसेबिलिटी आईडी बनवाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2022 तक कर दी गई है। जिन दिव्यांगजनों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र तीन साल पुराना है, उनके लिए नया प्रमाण पत्र बनवाना और यूनिक डिसेबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड बनवाना अनिवार्य किया गया है।

कुरुक्षेत्र के उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश में जिन दिव्यांगजन के दिव्यांग प्रमाण पत्र तीन साल पुराने हैं, उन्हें नया प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कहा गया था। जिले में जो दिव्यांग अपनी यूडीआईडी नहीं बनवा पाए है, उनके लिए सरकार ने अंतिम तिथि को बढाकर इस वर्ष 31 दिसंबर 2022 तक कर दिया है। इस अंतिम तिथि के बाद जिस दिव्यांजन के पास यूडीआईडी कार्ड नहीं होगा, उसे सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा। दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने के लिए किसी भी दिव्यांगजन को अब सीधे अस्पताल में जाने की जरूरत नहीं है। वह वेबसाइट स्वालंबनकाड.र्जीओवी.इन पर जाकर डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट या यूडीआईडी बनवाने के लिए आवेदन कर सकता है। उसके बाद सिविल सर्जन कार्यालय से आवेदक को अपॉइंटमेंट दी जाएगी। इस व्यवस्था से दिव्यांगजन को बार-बार अस्पताल के चक्कर लगाने से छुटकारा मिला है।

Tags:    

Similar News