अपराध की घिनौनी तस्वीर : महिला का कत्ल कर शव को लोहे की चैन और पोल से बांधकर तालाब में फेंका
पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला। कंकरीट पोल से जकड़े महिला के गले सड़े शव और देखकर हर कोई सन्न रह गया। शव को पहचान के लिए तालाब के किनारे रखा गया। मृतका की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है।;
हरिभूमि न्यूज. कलायत
कलायत के बढ़सीकरी खुर्द गांव एक महिला की निर्मम हत्या कर साक्ष्यों को मिटाने के लिए बेहद क्रूर रवैया अपनाते हुए शव को तालाब में फेंकने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। करीब 30 वर्षीय महिला का शव गांव के गेहूं खरीद केंद्र के नजदीक स्थित तालाब में फेंका गया था। मृतका की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है।
डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि मृतका के मुंह को रस्सी व गले में लोहे की बेल जकड़ते हुए शव को कंकरीट के भारी पोल के साथ बांधते हुए तालाब में फेंका गया। सुबह करीब 11 बजे कुछ किसान तालाब पर पशुओं को नहलाने के लिए पहुंचे। इस दौरान महिला की खोपड़ी का हिस्सा पानी में दिखाई पड़ा। अनहोनी का संदेह होने पर गांव के सरपंच राजेश कुमार ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएचओ जयवीर सिंह, सीआईए-2 के साथ-साथ भारी मात्रा में पुलिस बल मौका स्थल पर पहुंचा। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला। कंकरीट पोल से जकड़े महिला के गले सड़े शव और देखकर हर कोई सन्न रह गया। शव को पहचान के लिए तालाब के किनारे रखा गया। लेकिन किसी तरह का सुराग न मिल पाने के कारण पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए जिला नागरिक अस्पताल भेजने का निर्णय लिया।
हत्या का मामला दर्ज
डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस को गांव बढ़सीकरी के तालाब में महिला का शव फेंकने की सूचना मिली थी। विशेष जांच दल, सीन आफ क्राइम, सीआईए और कलायत पुलिस टीम मौका स्थल का बारीकी से मुआयना कर रही है। उन कारकों को तलाश जा रहा है जिसके घटना के राज तक पहुंचा जा सके। मृतका के शव की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। प्रथम दृष्टा जो पहलू सामने आए हैं उससे साफ है कि महिला की हत्या कर शव को तालाब में फेंका गया है। इस संदर्भ में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा। मौके से साक्ष्य जुटाने के लिए डीएसपी ने लकड़ी की छड़ी के साथ तालाब की गहराई को भी मापा।
पीजीआई में होगा पोस्टमार्टम
पुलिस जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर रघुबीर सिंह ने बताया कि महिला शव को कैथल नागरिक अस्पताल मंे भेजा गया है। बुरी तरह गलने-सड़ने के कारण शव का पोस्टमार्टम रोहतक स्थित पीजीआई में करवाया जाएगा। उपरांत तथ्यों के आधार पर जांच को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही ने पुलिस तमाम एंगलों पर तुरंत प्रभाव से जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि शव को कई दिनों से तालाब में फेंका गया है।