आदेशों को ठेंगा : परिवहन समिति की बसों से रियायती यात्रा सुविधा के डिस्पले चार्ट गायब, यात्रियों को रही परेशानी

विभाग के आदेश हैं कि बस की पिछली खिड़की के साथ चार्ट डिस्पले हो। जिस पर फ्री बस यात्रा सुविधा का उल्लेख हो लेकिन परिवहन समिति बसों पर ऐसे चार्ट को डिस्पले नहीं किया गया है। जिसके चलते सुविधा वाले यात्रियों के साथ झगडे भी हो रहे हैं।;

Update: 2022-01-31 08:26 GMT

हरिभूमि न्यूज. जींद

सरकार ने 42 कैटेगरी के यात्रियों को रोडवेज और परिवहन समिति बसों में मुफ्त और रियायती दरों पर यात्रा की सुविधा दी हुई है बावजूद इसके परिवहन समिति बस संचालक सरकार के आदेशों को ठेंगा दिखाते रियायती दरों पर यात्रा करने वाले यात्रियों को टिकट लेने के लिए मजबूर कर रहे हैं।

विभाग के आदेश हैं कि बस की पिछली खिड़की के साथ चार्ट डिस्पले हो। जिस पर फ्री बस यात्रा सुविधा का उल्लेख हो लेकिन परिवहन समिति बसों पर ऐसे चार्ट को डिस्पले नहीं किया गया है। जिसके चलते सुविधा वाले यात्रियों के साथ झगड़े भी हो रहे हैं। शिकायतों के बाद भी विभाग द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा। सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों, उनके एक सहायक, स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं, मान्यता प्राप्त पत्रकारों, दिव्यांगों, कैंसर पीड़ित मरीजों को रोडवेज और सहकारी परिवहन समिति की बसों में मुफ्त सफर की सुविधा दी है। वरिष्ठ नागरिकों, राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों को आधे किराए पर सफर छूट दी गई है। कुल मिलाकर 42 कैटेगरी के लोगों को रोडवेज और परिवहन समिति की बसों में मुफ्त या रियायती सफर की सुविधा सरकार की तरफ से दी गई है।

परिवहन समितियों की बसों की पिछली खिड़की के पास रियायती और मुफ्त सफर करने वालों की कैटेगरी का चार्ट लगाना जरूरी है। पूर्व में परिवहन समिति बसों पर यह चार्ट लगे हुए थे लेकिन अब ये चार्ट गायब हो चुके हैं। जिले में 120 से 'यादा परिवहन समिति बसें 22 विभिन्न मार्गों पर चल रही है। नियमानुसार बसों की पिछली खिड़की के पास मुफ्त और रियायती सफर वाली कैटेगरी का पूरा चार्ट होना चाहिए। चार्ट गायब होने का नतीजा यह है कि इन बसों में कई बार छात्राओं से किराया मांगा जाता है तो कई बार मान्यता प्राप्त पत्रकारों व अन्य सुविधा प्राप्त लोगों को भी किराया देने के लिए मजबूर किया जाता है।

जिला परिवहन अधिकारी प्रतीक हुड्डा ने बताया कि परिवहन समिति की बसों में फ्री और रियायती सफर की कैटेगरी  के रूट चार्ज लगाने के आदेश दिए जाएंगे। जो भी आदेशों की पालना नहीं करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा अगर किसी बस परिचालक की शिकायत आती है तो उसकी भी जांच करवाई जाएगी।

Tags:    

Similar News