पेस्टीसाइड की आड़ में डोडा पोस्त तस्करी का भंडाफोड, एनसीबी ने ट्रक सहित आरोपितों को पकड़ा
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो टीम इंचार्ज की शिकायत पर गढी थाना पुलिस ने ट्रक चालक समेत दो लोगों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।;
हरिभूमि न्यूज. जींद
हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कुरूक्षेत्र यूनिट ने गढी थाना इलाका में ट्रक को काबू कर पेस्टीसाइड डिब्बों के बीच में छुपाए गए तीन क्विंटल 60 किलो 600 ग्राम डोडा पोस्त को बरामद किया है। ट्रक पेस्टीसाइड लोड कर गुजरात से पंजाब में जा रहा था। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो टीम इंचार्ज की शिकायत पर गढी थाना पुलिस ने ट्रक चालक समेत दो लोगों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कुरूक्षेत्र यूनिट को सूचना मिली थी कि ट्रक में डोडा पोस्त को तस्करी कर पंजाब ले जाया जा रहा है। जिसके आधार पर यूनिट इंचार्ज सब इंस्पेक्टर प्रेमचंद के नेतृत्व में टीम ने गढी थाना इलाका में पैट्रोल पंप के पास आने जाने वाले वाहनों पर नजर रखनी शुरु कर दी। उसी दौरान टीम ने पंजाब की तरफ जा रहे ट्रक को रूकवा कर तलाशी ली तो उसमे पेस्टीसाइड डिब्बों के बीच कट्टे छुपे हुए मिले। जांचने पर डोडा पाया गया, जिसका वजन तीन क्विंटल 60 किलो 600 ग्राम पाया गया।
पुलिस पूछताछ में ट्रक चालक की पहचान गांव पाल खेडी चितौडगढ राजस्थान निवासी धर्मेंद्र के रूप में हुई। जबकि परिचालक की पहचान गांव पाल खेडी निवासी नवीन के रूप में हुई। छानबीन के दौरान सामने आया कि ट्रक में पेस्टीसाइड को गुजरात से लोड किया था। राजस्थान से दोनों ने पेस्टीसाइड की आड में डोडापोस्त को लोड कर लिया। पेस्टीसाइड का कुछ सामान रोहतक में भी उतारा गया। डोडा पोस्त को पेस्टीसाइड डिब्बों के बीच में इस तरह छुपाकर रखा गया था कि किसी को लोड नशा के बारे में संदेह न हो। गढी थाना पुलिस ने टीम इंचार्ज प्रेमचंद की शिकायत पर ट्रक चालक तथा परिचालक के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम आरोपितों को नशे के कारोबार से जुडे नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है।
गढी थाना प्रभारी सुखबीर ने बताया कि नारकोटिक्स टीम द्वारा ट्रक से नशे की खेप पकड़ गई है। ट्रक चालक तथा परिचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ही मामले की जांच कर रही है।