तरबूजों के नीचे छिपाकर ले जा रहे थे डोडा पोस्त, सीआईए ने दो युवकों को किया गिरफ्तार

पकड़े गए युवकों की पहचान याकुब निवासी बालसमंद जिला हिसार व अंग्रेज उर्फ गेजा निवासी ढाणी रूढ़ीवाली अहरवां के रूप में हुई है। । गिरफ्तार दोनों युवकों को माननीय अदालत में पेश कर अन्य युवकों की धरपकड़ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।;

Update: 2021-05-15 13:14 GMT

हरिभूमि न्यूज. फतेहाबाद

लॉकडाउन में कोरोना संक्रमण (Corona infection) रोकने को लेकर कानून की पालना सुनिश्चित करवाने के साथ-साथ जिला पुलिस नशे का अवैध कारोबार करने वालों की भी धरपकड़ कर रही है। सीआईए फतेहाबाद की टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप गाड़ी से 101 किलो कचरा डोडा पोस्त बरामद कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान याकुब निवासी बालसमंद जिला हिसार व अंग्रेज उर्फ गेजा निवासी ढाणी रूढ़ीवाली अहरवां के रूप में हुई है।

डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में इन युवकों ने बताया कि वे यह कचरा डोडा पोस्त राजस्थान के भिलवाड़ा के एक होटल से बीरे नामक व्यक्ति से लेकर आए हैं और इसे गांव बादलगढ़ निवासी मक्खन सिंह ने मंगवाया था। थाना सदर फतेहाबाद में चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार दोनों युवकों को माननीय अदालत में पेश कर अन्य युवकों की धरपकड़ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

सीआईए फतेहाबाद की टीम एसआई महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान गांव अहरवां के पास पहुंची तो इसी दौरान सामने से आ रही पिकअप में सवार दो युवक पुलिस को देखकर गाड़ी छोड़कर खेतों की तरफ भागने लगे। शक के आधार पर पुलिस ने दोनों युवकों को काबू कर पिकअप की तलाशी ली तो गाड़ी में भरे तरबूजों के नीचे 5 कट्टों से कुल 101 किलो कचरा डोडा पोस्त बरामद हुआ।

Tags:    

Similar News