घरेलू बिजली कनेक्शनों को आधार से किया जा रहा है लिंक, जानें क्यों
बिजली निगम अपने उपभोक्ताओं को बिजली बिल में दी जाने वाली सब्सिडी को उनके खाते में जमा कराएगा। यह सब्सिडी घरेलू कनेक्शनों पर दी जा रही है। शहर में करीब सत्रह हजार बिजली कनेक्शन हैं, जिनमें से पचास फीसदी से अधिक कनेक्शन अभी तक अपडेट किए जा चुके हैं।;
हरिभूमि न्यूज : झज्जर
बिजली निगम अपने उपभोक्ताओं को बिजली बिल में दी जाने वाली सब्सिडी को उनके खाते में जमा कराएगा। इसलिए बिजली बिल को उपभोक्ताओं के आधार कार्ड से लिंक कराया जा रहा है। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा चलाई गई इस योजना से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।
यह सब्सिडी घरेलू कनेक्शनों पर दी जा रही है। शहर में करीब सत्रह हजार बिजली कनेक्शन हैं, जिनमें से पचास फीसदी से अधिक कनेक्शन अभी तक अपडेट किए जा चुके हैं। शेष उपभोक्ताओं के आधार भी शीघ्र ही उनके बिजली बिलों से लिंक हो जाएंगे। इस कार्य के लिए निगम द्वारा आठ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक कर्मचारी एक दिन में करीब तीन सौ उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबरों पर कॉल कर उन्हें आधार नंबर बताने या फिर कार्यालय आकर आधार नंबर अपडेट कराने का संदेश दे रहे हैं। उपभोक्ताओं को अपने केवाईसी अपडेट करने के लिए आधार कार्ड नंबर दर्ज कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कर्मचारियों को आधार अपडेट का कार्य पूरा किए जाने के लिए 15 दिसंबर तक का लक्ष्य दिया गया।
फोन पर आधार नंबर बताने में हिचक रहे हैं उपभोक्ता
दिनों-दिन बढ़ते जा रहे साइबर क्राइम के चलते लोगों को फोन पर आधार नंबर या खाते से जुड़ी जानकारी न देने के लिए जागरुक किया जा रहा है। ऐसे में लोग किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी की आशंका के चलते बिजली निगम के कर्मचारियों को अपना आधार नंबर बताने में हिचक रहे हैं। लोग बिजली निगम कार्यालय में आकर अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करवा रहे हैं। कर्मचारी अपने कार्य को शीघ्र पूरा किए जाने की मंशा से लोगों को फोन पर आधार लिंक कराने की सूचना दे रहे हैं।
आधार अपडेटेशन के कार्य में ये आ रही अड़चन
बिजली बिलों को उपभोक्ता के आधार से लिंक कराने में कई प्रकार की अड़चने भी आ रही हैं। कई बिजली मीटर ऐसे उपभोक्ताओं के नाम है जिनका स्वर्गवास एक दशक से पहले ही हो चुका है। ऐसे में वर्तमान उपभोक्ता को पहले बिजली मीटर अपने नाम कराना होगा उसके बाद ही आधार से लिंक हो पाएगा। इसके अलावा कई बिजली उपभोक्ताओं के अकांडट में दर्ज फोन नंबर गलत लिखे होने के कारण सही उपभोक्ता से संपर्क नहीं हो पा रहा।
घरेलू गैस कनेक्शन की तर्ज पर खाते में आएगी सब्सिडी
घरेलू गैस कनेक्शन की तर्ज पर अब बिजली उपभोक्ताओं को बिल भरने के बाद उनके खाते में प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी वापस आ जाएगी। बिजली का बिल आधार से लिंक होने के बाद आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, वोटर कार्ड आदि जमा कराने के झंझटों से छुटकारा मिलेगा। सब्सिडी सीधे उपभोक्ता के खाते में जाने से किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी की संभवना भी समाप्त हो जाएगी।
प्रत्येक सब डिविजन में 5 कर्मचारियों की ड्यूटी
बिजली बिल को आधार से लिंक कराने की योजना को शीघ्र पूरा किए जाने को लेकर प्रत्येक सब डिविजन में 5 कर्मचारियों की ड्यूटी तथा झज्जर शहर के लिए आठ कर्मचारी बिजली उपभोक्ताओं के घर पहुंच कर उनके मोबाइल नंबर व आधार नंबर को अपडेट कर रहे हैं। कोई भी उपभोक्ता किसी कर्मचारी को मोबाइल नंबर व आधार नंबर के अलावा कोई अतिरिक्त जानकारी न दें। - संदीप जैन, एसई,उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम, झज्जर।