Fraud : कब और कैसे किसी के बैंक खाता से रुपये निकल जाएं पता नहीं

पीड़ित राजबीर ने बताया कि उसके पास न तो कोई कॉल आई और न ही उससे किसी ने ओटीपी ही पुछा इसके बावजूद उसके बैंक खाता से 35 हजार 500 रुपये की रकम निकल गई।;

Update: 2020-12-12 06:24 GMT

हरिभूमि न्यूज : कुरुक्षेत्र

लोगों को बैंकों का डिजटल होना इस कदर मंहगा पड़ रहा है कि कब, क्यों और कैसे किसी के बैंक खाता से पैसे निकल जाएं कुछ नहीं पता। आए दिन देश में हजारों लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी होना आम बात हो गई है जिससे लोगों को मोटा चूना लग रहा है।

थाना बाबैन में दर्ज करवाई शिकायत में राजबीर कन्दौली ने बताया कि उसका केनरा बैंक बाबैन में पुराना बचत खाता है जिसमें उसकी करीब 36 हजार रुपये की राशि जमा पड़ी हुई थी। राजबीर ने बताया कि उसके केनरा बैंक के खाता से 5 दिसंबर को चार बार में अचानक 35 हजार 500 रुपये की राशि रोहतक हरियाणा में निकाल ली गई है।

पीड़ित राजबीर का कहना वह आज तक भी रोहतक गया ही नहीं है और उसका एटीएम व पासबुक भी उसी के पास है। राजबीर ने बताया कि उसके पास न तो कोई कॉल आई और न ही उससे किसी ने ओटीपी ही पुछा इसके बावजूद उसके बैंक खाता से 35 हजार 500 रुपये की रकम निकल गई। बाबैन पुलिस ने राजबीर की शिकायत पर मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

जब इस संबंध में केनरा बैंक बाबैन के मैनेजर बोधराज से बात की कई तो उन्होंने बताया कि राजबीर की शिकायत पर पैसे निकालने के मामले की जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस में दर्ज एफआईआर की कॉपी व लिखित शिकायत बैंक के हैड ऑफिस को भेज दी गई है। उन्होंने कहाकि बैंक पूरी गहनता से मामले की जांच कर रहा है ताकि उनके ग्राहक की राशि जल्द ही वापस आ सके। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहाकि वे एटीएम बूथों पर जाकर सावधानी पूर्वक ही अपना पैसा निकलवाएं और एटीएम की हर प्रक्रिया को गुप्त रखें।

Tags:    

Similar News