रोजगार के खुलेंगे द्वार : कौशल वृद्धि केंद्र का उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने किया उद्घाटन

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 2019 में होंडा इंडिया फाउंडेशन की स्थापना के बाद देशभर में इस तरह के 48 केंद्र स्थापित किए गए हैं जबकि हरियाणा में यह कौशल वृद्धि केंद्र पहला केन्द्र बना है।;

Update: 2022-03-12 10:56 GMT

हरिभूमि न्यूज : जींद

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उचाना खुर्द में नवनिर्मित कौशल वृद्धि केंद्र (सीएसआर आर्म) का उद्घाटन किया। यह कौशल वृद्धि केंद्र होंडा इंडिया फाउंडेशन (honda india foundation) के सौजन्य से करीब 30 लाख रुपये की लागत से बना है।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 2019 में होंडा इंडिया फाउंडेशन की स्थापना के बाद देशभर में इस तरह के 48 केंद्र स्थापित किए गए हैं जबकि हरियाणा में यह कौशल वृद्धि केंद्र पहला केन्द्र बना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में ऑटो मोबाईल क्षेत्र में लगातार तकनीकी बदल रही है और इसके लिए छात्राओं में कौशल विकास करने की जरूरत है। यह केंद्र औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में कौशल विकास करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि पहले सत्र में केंद्र में 20 सीटें रखी गई है और उन्हें यह कहते हुए अंत्यत गर्व महसूस हो रहा है कि केंद्र के शुभारम्भ होने के साथ ही सभी 20 सीटों के लिए विद्यार्थियों के आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।

फाउंडेशन द्वारा निर्मित इस केंद्र में विद्यार्थी नई तकनीकी सृजन, ऑटो मोबाइल एवं दुपहिया वाहनों के बारे में सीखने, समझने तथा अनुभव करने का अवसर प्राप्त करेंगे। केंद्र में होंडा का बीएस छह मोटर साईकिल रिपयेरिंग एवं ठीक करने बारे युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। यह केंद्र ग्रामीण स्तर पर बना पहला केंद्र है। नई तकनीकी के माध्यम से होंडा के उत्पादनों, उपकरणों एवं यंत्रों के बारे में व्यवहारिक जानकारी प्राप्त कर विद्यार्थी कौशल विकास के जरिए स्वरोजगार भी स्थापित करने में सक्षम होंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विद्यार्थियों के उत्साह को देखते हुए इस केंद्र में आरक्षित सीटों में भी बढ़ोत्तरी करवाई जाएगी। सीएसआर का मुख्य उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य, नारी सशक्तिकरण तथा सड़क संरक्षण जैसी बुनियादी सुविधाओं का विस्तार करना है।

उन्होंने कहा कि भविष्य में उचाना क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट कारपोरेट ऑफ इंडिया द्वारा चालक प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना भी करवाई जाएगी। यह केंद्र दस एकड़ भूमि में करीब 30 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा, जिसमें युवाओं वाहन चालक के तौर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने एसडीएम उचाना को इस केंद्र निर्माण के लिए क्षेत्र में जमीन उपलब्ध करवा कर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि उचाना हलके के पेंगा गांव में भी युवाओं के लिए वाहन चालक प्रशिक्षण केंद्र पहले भी चल रहा है और एक वाहन चालक प्रशिक्षण केन्द्र और स्थापित होने से यहां के युवाओं में रोजगार के अवसर भी प्रदान होंगे और हलके के विकास में और अधिक गति प्रदान होगी।


Tags:    

Similar News