App download कराया और खाते से गायब हो गए 50 हजार रुपये

साेनीपत (Sonipat) में जालसाजों ने निजी कंपनी के इलेक्ट्रीशियन के खाते से बैंक अधिकारी बनकर 50 हजार रुपये निकाल लिए। आरोपित ने रुपये निकालने के बाद फोन तक उठाना बंद कर दिया। पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है।;

Update: 2020-06-15 06:05 GMT

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत

बैंक अधिकारी बनकर ठग ने इलेक्ट्रिशियन (Electrician) के खाते से 50 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित को अपने मोबाइल पर एक लिंक भेजकर एप डाउनलोड (App download) करने को कहा था। रुपये निकालने के बाद से आरोपित ने फोन उठाना बंद कर दिया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

धीरेंद्र कुमार मूलरूप से उत्तर प्रदेश के जिला मऊ के निवासी हैं। वह बहालगढ़ में एक निजी कंपनी में इलेक्ट्रीशियन हैं औँर बहालगढ़ रोड पर सिद्धार्थ कालोनी में रहते हैं। धीरेंद्र कुमार ने सदर थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि रविवार दोपहर में उनके मोबाइल पर एक काल आई। कॉल करने वाले ने खुद को एक नामचीन बैंक का मैनेजर बताया। धीरेंद्र कुमार का खाता भी उसी बैंक की सोनीपत शाखा में है। उसने धीरेंद्र कुमार को बैंक की नई योजनाओं की जानकारी देने के लिए एक एप डाउनलोड करने को कहा। इसके लिए उसके मोबाइल पर एक लिंक भेजा गया। जैसे ही एप डाउनलोड हुआ, उसके खाते से 50 हजार रुपये गायब हो गए। उसके बाद से आरोपित ने फोन उठाना बंद कर दिया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

Tags:    

Similar News