Dr. Banwari Lal बोले : सहकारी चीनी मिलों को घाटे से उबारने के लिए स्थापित किए जाएंगे एथनॉल प्लांट
- कम्प्रेस्ड बायोगैस प्लांट भी स्थापित करना प्रस्तावित
- रोहतक सहकारी चीनी मिल में लगाया जाएगा 120 केएलपीडी क्षमता का एथनॉल प्लांट
;
Rohtak : प्रदेश के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के सभी सहकारी चीनी मिलों को घाटे से उबारने के लिए 2000 करोड़ रुपए की लागत से एथनॉल प्लांट स्थापित किए जाएंगे। सहकारी चीनी मिलों में कम्प्रेस्ड बायोगैस प्लांट स्थापित करना भी प्रस्तावित है। रोहतक सहकारी चीनी मिल में 120 केएलपीडी क्षमता एथनॉल प्लांट लगाया जाएगा, जिससे महम सहकारी चीनी मिल को भी जोड़ा जाएगा। शाहबाद सहकारी चीनी मिल में 68 केएलपीडी क्षमता का एथनॉल प्लांट स्थापित किया गया है।
उन्होंने मिल प्रबंध निदेशक मेजर गायत्री अहलावत के साथ ब्वॉयलर पूजन कर रिमोट से पिराई सत्र की शुरूआत की तथा हवन यज्ञ में पूर्ण आहूति डालकर वर्तमान पिराई सत्र के निर्विघ्र रूप से सम्पन्न होने की मंगल कामना की। उन्होंने किसानों को सम्मानित किया तथा मिल परिसर में वीटा बूथ का भी शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के सहकारी चीनी मिलों की पिराई क्षमता को बढ़ाया गया ताकि प्रदेश के हर किसान के एक-एक गन्ने की पिराई प्रदेश में ही की जा सके। उन्होंने मिल द्वारा शुरू की गई टोकन प्रणाली की सराहना की, इससे किसानों को कम समय में अपना गन्ना तुलवाने में मदद मिली है। उन्होंने किसानों को अपने संदेश में कहा कि वे मिल प्रबंधन को पूर्ण सहयोग करें ताकि मिल का घाटा कम हो। इससे किसानों को भी लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल किसानों का पूरा ध्यान रखते है तथा उनके कल्याण के लिए सरकार द्वारा अनेक कदम उठाए गए है।
प्रदेश सरकार द्वारा देशभर में गन्ने का सर्वाधिक दाम दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा गन्ने के दाम 14 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाने की घोषणा की है, जिससे अब प्रदेश में गन्ने के दाम 386 रुपए प्रति क्विंटल किसानों को मिलेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा अगले वर्ष के लिए भी 14 रुपए प्रति क्विंटल रुपये की बढ़ोतरी का एलान किया गया है तथा अगले वर्ष गन्ने के दाम 400 रुपए प्रति क्विंटल रहेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि वे गन्ना विशेषज्ञों द्वारा सिफारिश की गई गन्ना की नई किस्म सीओ-15023 की खेती को बढ़ावा दें। गन्ने की इस किस्म में चीनी रिकवरी दर 12 से 14 प्रतिशत तक है तथा इस किस्म की पिराई भी जल्दी शुरू हो जाती है। सरकार द्वारा सोलर पम्प व टपका सिंचाई पर अनुदान दिया जा रहा है। किसान हितैषी सरकार द्वारा प्रदेश में 14 फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की जा रही है। उन्होंने प्रदेश के किसानों को अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताते हुए कहा कि सरकार द्वारा किसान हित में अनेक निर्णय लिये गए है तथा अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की जा रही है।