डॉ. कुलभूषण शर्मा बोले कि: प्राथमिक एवं अस्थाई विद्यालयों की सूची जल्द जारी करें सरकार

डॉ. कुलभूषण शर्मा ने हरियाणा के निदेशक मौलिक शिक्षा को पत्र भेज कर मांग की कि सरकार प्राथमिक एवं अस्थाई विद्यालयों की सूची जल्द जारी करने की मांग की। इसके अलावा स्कूलों को अपना फंड जमा करने की समय सीमा सप्ताह करने की मांग की।;

Update: 2023-03-30 16:00 GMT

चंडीगढ़। नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स अलायंस (निसा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कुलभूषण शर्मा ने हरियाणा के निदेशक मौलिक शिक्षा को पत्र भेज कर मांग की कि सरकार प्राथमिक एवं अस्थाई विद्यालयों की सूची जल्द जारी करें। इसके अलावा स्कूलों को अपना फंड जमा करने की समय सीमा सप्ताह की जाए। सूची जारी न होने से प्राथमिक एवं अस्थाई विद्यालय संचालक असमंजस में हैं।

डॉ. कुलभूषण शर्मा ने कहा कि सरकार ने कुछ समय पूर्व एक आदेश सभी डिप्टी कमिश्नरों को जारी किया था कि जिन स्कूलों के पास मान्यता नहीं है, उसमें दाखिले की प्रक्रिया पर अपने स्तर से निगरानी रखे और होने वाले दाखिले पर रोक लगवाकर सरकार के आदेशों की पालना कराएं। इस आदेश से हजारों प्राथमिक और मिडिल स्कूल संचालक हताश और निराश थे। बच्चों पर भी स्कूल से बाहर होने की तलवार लटक रही थी जिससे अभिभावक भी परेशान थे। सोमवार इसी मुद्दे पर निजी स्कूलों के प्रतिनिधियों की मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल और शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के साथ गहन चर्चा हुई थी, जिसके बाद प्रतिनिधियों के तर्कों से प्रभावित होकर सीएम ने मान्यता के मुद्दे पर स्कूलों को बड़ी राहत प्रदान कर दी थी। सरकार ने 10वीं और 12वीं की सूची जारी कर दी है, लेकिन 5वीं और 8वीं की सूची अभी जारी नहीं की है। जबकि इन स्कूलों के पैसा जमा करने की निर्धारित तिथि 31 मार्च है। निजी स्कूल संचालकों को पांचवी के लिए एक लाख और आठवीं के लिए डेढ़ साल रुपया जमा कराना है। ऐसे में स्कूल संचालकों को राहत प्रदान की जाए।

Tags:    

Similar News