Dr. Sushil Gupta बोले : प्रधानमंत्री नहीं होने देते पंजाब व हरियाणा के पानी का बंटवारा
राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि पंजाब व हरियाणा के पानी का बंटवारा करना मुख्यमंत्री का काम नहीं बल्कि प्रधानमंत्री काम है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पानी का बंटावारा नहीं कर रहे।;
Kaithal : आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि पंजाब व हरियाणा के पानी का बंटवारा करना मुख्यमंत्री का काम नहीं बल्कि प्रधानमंत्री काम है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पानी का बंटावारा नहीं कर रहे। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने तो इसके लिए प्रधानमंत्री को कहा भी था कि वे उन्हें चाय पर बुलाए और पानी का बंटवारा कैसे होगा, वे बताएंगे। लेकिन प्रधानमंत्री ने तो संसद भवन के उद्धाटन पर स्वयं राष्ट्रपति तक को नहीं बुलाया, तो उनसे बात क्यों करेंगे।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 8 जून को जींद में तिरंगा यात्रा करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भ्रष्टाचार, अपराध, शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल है। इसी व्यवस्था को बदलने के लिए आम आदमी पार्टी विधानसभा व लोकसभा चुनाव लड़ेगी। हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद दिल्ली व पंजाब की तरह हरियाणा में भी फ्री बिजली दी जाएगी। हर गांव में मोहल्ला क्नीनिक खोले जाएंगे। स्कूलों में शिक्षा के स्तर को सुधारा जाएगा। अगर किसान की फसल खराब होती है तो फसल कटने से पूर्व ही किसान को उनकी फसल का मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने पहलवानों पर हो रहे अत्याचारों की निंदा की।
यह भी पढ़ें - Kaithal : अदालत ने कुकर्म के दोषी को सुनाई 20 साल की सजा, लगाया 50 हजार रुपये जुर्माना