पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, धुंध में विशेष सावधानी रखें वाहन चालक
मौसम में बदलाव के चलते अक्सर सड़क हादसे हो जाते हैं। अगर वाहन चालक थोड़ी सी भी सावधानी बरतें तो धुंध में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से आमजन को बचाया जा सकता है।;
सिरसा। पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने कहा कि धुंध के मौसम को देखते हुए पुलिस ने वाहन चालकों से अतिरिक्त सावधानी बरतने और यातायात के नियमों पर पूरी तरह से ध्यान रखकर वाहन चलाने की हिदायत दी है ताकि किसी सड़क दुर्घटना की पुनरावृति न हो। पुलिस अधीक्षक ने वाहन चालकों को धुंध के दौरान सड़क हादसों को लेकर पूरी तरह आगाह करते हुए कहा है कि मौसम में बदलाव के चलते अक्सर सड़क हादसे हो जाते हैं। अगर वाहन चालक थोड़ी सी भी सावधानी बरतें तो धुंध में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से आमजन को बचाया जा सकता है।
उन्होंने विशेषकर धुंध से बचने के कुछ पहलुओं पर वाहन चालकों को ध्यान देने को कहा है। उन्होंने कहा कि घनी धुंध में सड़क के बाएं किनारे को देखकर गाड़ी चलाएं। धुंध में सड़क पर सुरक्षित चलने का अच्छा तरीका है कि आगे वाले वाहन से गाड़ी निश्चित दूरी पर चलाएं। वाहन की हैडलाइट को हाइबीम पर न रखें, ऐसा करने से धुंध में रोशनी बिखर जाती और सामने कुछ नजर नहीं आता। हैडलाइट लो बीम पर रखें। सड़कों के किनारे पर बनी पीली लाइन को फोलो करके भी आसानी से गाड़ी चलाई जा सकती है।
वाहन चलाते समय कहीं मुडऩा है तो काफी पहले से इंडिकेटर दें, जिससे दूसरी गाडिय़ों को टाइम मिल सके। एसपी ने कहा कि हेडलाइट बंद करके सिर्फ फॉग लाइट जलाना खतरनाक हो सकता है, क्योंकि दूर से आने वाले को अकेली फॉग लाइट्स दिखाई नहीं देती। वाहन चालक अपने वाहनों में फॉग लाइट आवश्यक तौर पर लगवाएं, यह धुंध को काटने में मददगार साबित होती है। पुलिस अधीक्षक ने बताया की सभी थाना प्रभारियों को धुंध के दौरान अपने-अपने क्षेत्रो में बिशेष सावधानी बरतने को कहा गया है ताकि किसी सड़क दुर्घटना की पुनरावृति न होने पाए।