नशेड़ी युवक ने खुद के अपहरण की कहानी बना पिता से मांगी 10 लाख की फिरौती, ऐसे हुआ खुलासा... पुलिस ने धर दबोचा

चंद्रपाल ने नशे की हालत में 11 मार्च को खुद के अगवा होने की झूठी कहानी गढ़कर अपने पिता से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। पुलिस ने चौधरीवाली गांव के खेल मैदान से उसे धर दबोचा।;

Update: 2022-03-13 14:34 GMT

हिसार। गांव बगला के मिंडा अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले चंद्रपाल को पुलिस ने चौधरीवाली गांव के खेल मैदान से धर दबोचा। चंद्रपाल ने नशे की हालत में 11 मार्च को खुद के अगवा होने की झूठी कहानी गढ़कर अपने पिता से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। पिता के पुलिस को इत्तला किए जाने के बाद आदमपुर पुलिस ने चंद्रपाल को धर दबोचा। एसपी लोकेन्द्र सिंह के निर्देश पर कार्रवाई करते अपहरण की साजिश के मामले का पटाक्षेप कर दिया। आरोपित को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

यह था मामला

अपह्रत व्यक्ति के पिता चौधरीवाली निवासी जगदीश ने थाना आदमपुर में शिकायत दी थी कि उसका बेटा चन्द्रपाल गांव बगला स्थित मिण्डा अस्पताल में सिक्योरटी गार्ड की नौकरी करता है। वह गत शुक्रवार की शाम ड्यूटी पर गया था। उसके बाद सुबह घर नहीं पहुंचने पर बेटे के मोबाइल नम्बरो पर सम्पर्क किया गया तो फोन स्विच ऑफ मिले।

परिजनो को बाद में मुर्गा फार्म बगला के नजदीक चंद्रपाल का बाइक लावारिस हालत में मिला था। इसके बाद चन्द्रपाल ने खुद के नम्बर से घबराई हालत में पिता को फोन पर स्वयं के अपहरण होने तथा सकुशल छोड़ने के बदले 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने की बात कही। रुपयों का इंतजाम 3 दिन के अंदर करने की बात कहकर चंद्रपाल ने फोन डिसकनेक्ट कर दिया। जगदीश की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ऐसे हुआ खुलासा

एसपी के निर्देश पर स्पेशल स्टाफ तथा थाना आदमपुर पुलिस टीमों का गठन किया गया। आदमपुर के एसएचओ मनदीप ने बताया कि चंद्रपाल नशे का आदी है। पुलिस ने मामले की कड़ियां जोड़ते हुए पता लगाया कि चंदर पाल शुक्रवार सुबह मिन्डा अस्पताल से अपनी नाइट ड्युटी पूरी कर बाइक पर घर के लिए चला था। गांव बगला व घुड़साल के बीच उसने बाइक सड़क किनारे रोककर गांजे का सेवन किया और नशे की हालत में अपने पिता को फिरौती के लिए फोन किया।

उसने अपनी मौसेरे भाई के मोबाइल फोन पर भी मैसेज भेजे। इसके बाद वह सरसों के खेत मे छुप गया और गांजा का नशा करता रहा। आरोपित रविवार सुबह जल्द सुबह एक धमकी भरा लेटर लिखकर अपने ताऊ के बेटे की ढाणी मे डालकर, अपने गांव के खेल ग्राऊंड में आ गया। इसके बाद उसने गांजे का नशा किया व अपने सारे कपड़े उतारकर खुद को रस्सी से बांधकर खेल ग्राउड के बीच लेटकर बेहोशी का नाटक किया। जहां से पुलिस ने उसे दबोच लिया।

Tags:    

Similar News