ड्रग इंस्पेक्टर का चालक और पीयन 40 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
केमिस्ट शॉप का लाइसेंस जारी करवाने के नाम पर मांगी थी रिश्वत, ड्रग इंस्पेक्टर सहित तीन पर केस दर्ज।;
हिसार। सिरसा विजिलेंस टीम ने केमिस्ट शॉप संचालक से 40 हजार की रिश्वत मांगने के आरोप में ड्रग इंस्पेक्टर डॉ. सुरेश चौधरी के निजी चालक व पीयन को हिसार से गिरफ्तार किया है। विजिलेंस टीम आरोपितों से पूछताछ करने में जुटी है। आरोप है कि चालक सुमित तथा पीयन रामपाल ने ड्रग इंस्पेक्टर का हवाला देकर केमिस्ट शॉप का लाइसेंस जारी करवाने की एवज में 40 हजार रुपये की रिश्वत ले रहे थे। फिलहाल विजिलेंस ने चालक और पीयन की रिकॉडिंग के आधार पर डॉ. सुरेश चौधरी, सुमित व रामपाल पर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।
विजिलेंस को दी शिकायत में गांव रामायण निवासी रामबिलास ने बताया कि उसे मॉडल टाउन एरिया में केमिस्ट की दुकान खोली है और दुकान के लिए उसने 22 जुलाई को विभाग में आवेदन किया था। शिकायतकर्ता का आरोप है कि आवेदन की फीस देने के बावजूद उसे लाइसेंस जारी नहीं हो रहा था। जब वह इस बारे में शिकायत लेकर ड्रग इंस्पेक्टर सुरेश चौधरी से मिला तो इंस्पेक्टर ने उससे कहा कि इस बारे में सुमित व रामपाल से बात करो। जब उसने लाइसेंस के बारे में पूछा तो उन्होंने एक लाख रुपये की मांग की। मैंने उनसे इतने पैसे देने में असमर्थता जताई तो दोनों ने 40 हजार में लाइसेंस देने की हामी भरी। शिकायत पर कार्रवाई करने के लिए विजिलेंस की एक टीम गठित की गई। सुमित व रामपाल ने उसे शुक्रवार को पहले जिंदल चौक और फिर आधार अस्पताल के पास बुलाया। रामबिलास ने गाड़ी में बैठे रामपाल और सुमित को रिश्वत की राशि दी तो विजिलेंस टीम ने तुरंत आरोपितों को दबोचा लिया। टीम आरोपितों से पूछताछ करने में लगी है।