नशे का कारोबार : स्टेट नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने मारा छापा, हेरोइन के साथ तस्कर काबू

सदर थाना पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।;

Update: 2023-02-22 05:46 GMT

हरिभूमि न्यूज़ जींद। स्टेट नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने गांव लोहचाब मैं एक व्यक्ति को काबू कर उसके कब्जे से लगभग 6 ग्राम हेरोइन बरामद की है। सदर थाना पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

स्टेट नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम सफीदों रोड पर गलत कर रही थी उसी दौरान में सूचना मिली कि गांव लोहचाब निवासी मुकेश नशीले पदार्थों का कारोबार करता है। सूचना के आधार पर जब पुलिस ने बताए गए ठिकाने पर छापेमारी की तो पुलिसकर्मियों को देखकर मुकेश भागने लगा । पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उसे काबू कर लिया। तलाशी लिए जाने पर उसके कब्जे से 6.2 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। सदर थाना पुलिस ने स्टेट नारकोटिक्स ब्यूरो टीम का नेतृत्व कर रही कर्मी की शिकायत पर मुकेश के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News