शराब के नशे में दोस्त की चाकू मारकर हत्या, हिरासत में आरोपित

हंसावास खुर्द निवासी संदीप व मुकेश दोनों किसी काम से बाढड़ा आए थे। दोनों अच्छे दोस्त थे तथा शराब पीने को आदी थे। उन्होंने सतनाली रोड स्थित ठेके से शराब खरीदी तथा एक दुकान के बाहर खड़े होकर पीने लगे। शराब का नशा होने के कारण उनमें किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कुछ देर बाद विवाद बढ़ गया कि चाकू से हमला कर दिया।;

Update: 2021-02-26 11:46 GMT

चरखी दादरी : बाढड़ा में सतनाली रोड पर एक दोस्त ने शराब के नशे में अपनी ही दोस्त की गर्दन में चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी अनिल कुमार ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।

शुक्रवार को दिन में हंसावास खुर्द निवासी संदीप व मुकेश दोनों किसी काम से बाढड़ा आए थे। दोनों अच्छे दोस्त थे तथा शराब पीने को आदी थे। उन्होंने सतनाली रोड स्थित ठेके से शराब खरीदी तथा एक दुकान के बाहर खड़े होकर पीने लगे। शराब का नशा होने के कारण उनमें किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कुछ देर बाद विवाद बढ़ गया तो गुस्से में संदीप ने समीप की दुकान से चाकू उठाकर मुकेश की गर्दन में मारा। चाकू लगते ही मुकेश खून ने लथपथ अवस्था में जमीन पर गिर गया। दुकानदारों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर घायल मुकेश को दादरी सामान्य अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपित संदीप को वारदात स्थल से कुछ दूरी पर काबू कर लिया। परिजनों की शिकायत पर बाढड़ा पुलिस ने आरोपित संदीप के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर शव कर लिया है।

डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किया गए हैं। आरोपित के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है।

Tags:    

Similar News