DSP मर्डर के बाद बड़ी तैयारी में खट‍्टर सरकार : हरियाणा में बदमाशों पर होगी UP जैसी कार्रवाई, SIT गठित करने के आदेश

खनन माफियाओं द्वारा डीएसपी पर डंपर चढ़ाने संबंधी पूरे मामले में गृह मंत्री अनिल विज ने पुलिस के आला अफसरों से लगातार दूसरे दिन भी अपडेट लिया, साथ ही डीजीपी पीके अग्रवाल को एसआईटी का गठन करने के आदेश दिए हैं।;

Update: 2022-07-20 16:41 GMT

चंडीगढ़। हरियाणा के नूंह में अपराधियों और खनन माफियाओं का हौसला किस हद तक बुलंद है, इस बात की पुष्टि खुद सूबे के परिवहन व खनन मंत्री मूलचंद शर्मा खुद कर रहे हैं। पूरे घटनाक्रम और डीएसपी की मौत पर मंत्री ने चिंता जाहिर करते हुए साफ कर दिया है कि बदमाशों का यूपी की तर्ज पर इलाज होगा, इसके लिए थोड़ा सा इंतजार करना होगा, मंत्री इन्हें खनन माफिया नहीं बल्कि पत्थर चोर बता रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मंत्री बनने के बाद वे खुद इन इलाकों में औचक निरीक्षण के लिए गए थे। इस दौरान इन लोगों ने उनकी गाड़ी पर पथराव और हमला कर दिया था। उन्होंने कहा कि इस बहादुर अफसर की जान चली जाने का पूरे प्रदेश को दुख है। उन्होंने यह भी कहा कि नूंह मेवात, गुरुग्राम, फरीदाबाद खनन के एरिया नहीं हैं। इन इलाकों में खनन पर रोक व लीगल पचड़े चल रहे हैं। जहां पर घटनाक्रम को अंजाम दिया गया है, यह वन क्षेत्र अरावली कहलाता है। यह लोग खनन माफिया नहीं बल्कि पत्थर चोर कहलाते हैं, जल्द ही इनका इलाज होगा। मंत्री ने माना कि रेवाड़ी, नारनौल और महेंद्रगढ़, दादरी जैसे इलाकों में भी यही लोग इस तरह के काम करते हैं। इन इलाकों में हमने व्यापक स्तर पर कार्रवाई की है। काफी संख्या में डंपर और बाकी वाहन पकड़े हैं।

दस टीमों का गठन

मंत्री ने बताया कि पूरे मामले में दस टीमों का गठन कर दिया गया है। सभी टीमें सक्रिय हैं, मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद भी कुछ अन्य लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है। इस एरिया को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है, यहां पर सेक्शन चार व पांच लगी हुई है। मकान तक नहीं बनाया जा सकता। डीएसपी की शहादत पर मंत्री ने यह भी कहा कि उन्हें टीम व तैयारी के साथ में वहां जाना चाहिए थे, उन्होंने कहा कि उनके ऊपर खुद ही इस इलाके में औचक निरीक्षण के दौरान हमला हुआ था। इलाके के लोगों ने पथराव कर गाड़ी व खुद उनके ऊपर हमला कर दिया था।

डाडम में हुए हादसे के बाद कईं कदम उठाए

मंत्री ने कहा कि पहले भिवानी डाडम में हादसा हुआ था। लेकिन यह एक अलग घटनाक्रम था। उस पूरे मामले में भी हमारी सरकार ने ठोस कदम उठाए हैं। विपक्ष द्वारा की जा रही आलोचना को लेकर खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि नेता विपक्ष और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुडडा बताएं कि उनके वक्त में खनन से राजस्व कितना खजाने में जमा किया गया, हमारी सरकार ने खनन से प्राप्त होने वाले धन से खजाने को भरने का काम किया है।

गृह मंत्री विज ने दिया एसआईटी के गठन का आदेश, होगी जांच

खनन माफियाओं द्वारा डीएसपी पर डंपर चढ़ाने संबंधी पूरे मामले में गृह मंत्री अनिल विज ने पुलिस के आला अफसरों से लगातार दूसरे दिन भी अपडेट लिया, साथ ही डीजीपी पीके अग्रवाल को एसआईटी का गठन करने के आदेश दिए हैं। विज ने बताया कि पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी को राजस्थान के भरतपुर जिले से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने पुलिस अफसरों से दिवंगत डीएसपी की धर्मपत्नी और बेटी द्वारा उठाए जा रहे सवाल के बिंदुओं को भी जांच में फोकस किए जाने का निर्देश दिया है। अनिल विज ने नूंह में डीएसपी पर डंपर चढ़ाने की घटना को लेकर कहा कि पूरे मामले में पुलिस टीमें रात दिन काम में जुटी हुई हैं। इन टीमों ने मुख्य आरोपी मित्तर पुत्र इशाक को भरतपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया है। हत्या वाले दिन ही पंचगांव की पहाड़ी के पास से डंपर चालक के साथ मौजूद परिचालक को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। 

नामी गिरामी बदमाशों को लेकर गृहमंत्री का निर्देश

प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने डीजीपी के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों में एसपी को निर्देश जारी कर दिए हैं कि वे अपने अपने जिलों में नामी गिरामी अपराधियों पर नजर रखें, साथ ही इन पर शिकंजा कसें ताकि कानून व्यवस्था ठीक रहे साथ ही इन पर शिकंजा कसा जा सके। विज ने पंजाब और पड़ोसी राज्यों यूपी में बदमाशों के विरुद्ध बुल्डोजर संपत्ति तोड़ने व मुठभेड़ जैसे सवालों को लेकर कहा कि हमारे यहां पर कोई गैंग तो सक्रिय नहीं है लेकिन हमारी पुलिस टीमें और अन्य विंग अपने हिसाब से अभियान पहले से ही चलाए हुए हैं।

विस अध्यक्ष ने पुलिस अधिकारियों से मांगे सुझाव

प्रदेश में विधायकों को मिल रही धमकी और नूंह जिले के पचगांव में डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की हत्या को विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने गंभीरता से लिया है। इस सिलसिले में उन्होंने बुधवार को पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल, एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल, एडीजीपी (कानून व्यवस्था) संदीप खिरवार और आईजी (सुरक्षा) सौरभ सिंह के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने विधायकों की सुरक्षा और प्रदेश में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए अगर कानून बदलने या उनमें सुधार की भी जरूरत है तो तुरंत सुझाव दें। इसके साथ ही उन्होंने विधायकों की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों के प्रशिक्षण पर भी जोर दिया है।

विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि विधायकों की सुरक्षा के साथ-साथ प्रदेश में कानून सुरक्षा के लिए पुलिस को चाक-चौबंद रहना होगा। नूंह जिले के पचगांव में खनन माफियाओं ने जिस प्रकार की वारदात को अंजाम दिया है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। इस प्रकार की वारदात दोबारा न हो इसके लिए पुलिस को अतिरिक्त ध्यान देना होगा। उन्होंने डीजीपी और दूसरे वरिष्ठ अधिकारियों को कहा कि इसके लिए कानूनों में संशोधन के सुझाव भी दें। अगर कानूनों में किसी कमी के कारण अपराधियों के हौंसले बढ़ रहे हैं, तो हमें उनकी तुरंत समीक्षा करनी होगी। इसके लिए पुलिस विभाग ठोस सुझाव दें। गुप्ता ने कहा कि विधायकों की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों के पास उपलब्ध हथियारों की भी समीक्षा की जरूरत है। यह तय करना होगा कि सुरक्षाकर्मी आधुनिक हथियारों से लैस हो।

Tags:    

Similar News