भिवानी : रंजिश के चलते पीट-पीटकर युवक की हत्या, गांव के लाेगों पर ही आरोप
पीड़ित परिवार ने इस बारे में बवानीखेड़ा पुलिस के सूचना दी। पुलिस ने अस्पताल में पहुंचकर मृतक के परिजनों के बयान दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी।;
हरिभूमि न्यूज : भिवानी
भिवानी के गांव बडेसरा में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या ( Murder ) कर दी गई। पुरानी रंजिश के चलते हुए गांव के ही लोगों ने मृ़तक के साथ मारपीट की जिससे उसकी जान चली गई। बाद में पीड़ित परिवार ने इस बारे में बवानीखेड़ा पुलिस के सूचना दी। पुलिस ने अस्पताल में पहुंचकर मृतक के परिजनों के बयान दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी।
पुलिस के दी शिकायत में मृतक के परिजनों ने बताया कि सोमबीर ( 35 ) अपने घर बाहर खड़ा था। सोमबीर गांव में ही मजदूरी करता था। उनका दूसरे परिवार से कई दिनों पहले झगड़ा हुआ था और उसका राजीनामा भी हो गया था। शनिवार को रंजिशन दूसरे पक्ष ने सोमबीर के साथ मारपीट करने का प्रयास किया तो वह भागकर एक घर में घुस गया। आरोपित भी उसके पीछे घुस गए। आरोपितों ने वहां पर उसके साथ मारपीट की और उसको गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।
बाद में परिजन युवक को अस्पताल लेकर आए, लेकिन यहां युवक ने दम तोड़ दिया। सोमबीर के छोटे भाई कर्मवीर ने आरोप लगाया कि गांव की ही एक महिला ने ही अपने तीन बेटों के साथ मिलकर उसके भाई की हत्या कर दी। सोमबीर के सिर में ईंट से गहरा घाव किया गया था, जिस कारण उसकी मौत हो गई। समाचार लिखे जाने तक आरोपित के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका था। पुलिस कार्रवाई में जुटी थी।