Haryana में Corona के मरीज बढ़ने से अब सरकारी ही नहीं निजी अस्पतालों में भी बैड के लिए मारामारी
जिस हिसाब से कोरोना संक्रमण (Corona infection) बढ़ता जा रहा है, मरीजों की संख्या बढ़ रही है। यही कारण भी है कि सरकारी ही नहीं निजी अस्पतालों में भी बैड की किल्लत नजर आने लगी है। इसके अलावा भी मरीजों द्वारा ज्यादा वसूली के साथ साथ अन्य कईं तरह की दिक्कतों को लेकर शिकायतें की जा रही हैं।;
योगेंद्र शर्मा. चंडीगढ़
हरियाणा में कोरोना संक्रमण (Corona infection) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ समय पहले जहां आक्सीजन स्पोर्ट औऱ वेंटिलेटर (Ventilator) पर इक्का-दुक्का मरीज हुआ करते थे लेकिन अब इनकी संख्या चिंता बढ़ाने वाली है। मरीजों की संख्या में खासा इजाफा होने के कारण अब सरकारी ही नहीं बल्कि निजी अस्पतालों (Private hospitals) में भी बैड के लिए मारामारी वाला आलम पैदा हो गया है। राजधानी चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली जैसे शहर (ट्राईसिटी) में बढ़ते मरीजों के कारण अफसरशाही भी चिंता में हैं, इसी तरह से दिल्ली एनसीआर में आने वाले हरियाणा (Haryana) के जिलों में भी मरीजों के आंकड़े चौकाने वाले हैं।
एक दिन पहले हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की ओऱ से जारी आंकड़ों पर गौर करें, तो कुल मिलाकर 218 कोरोना संक्रमित मरीज आक्सीजन स्पोर्ट पर थे। जबकि 37 मरीज इस तरह के भी थे, जिन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है। आक्सीजन पर रखे गए मरीजों की बात करें, तो रोहतक पंडित बीडी शर्मा पीजीआई में 18, सोनीपत खानपुर कलां में 12, मेडिकल कालेज एसएचकेएम नल्हड़ नूंह 4, केसीजीेएमसी करनाल 23, एमएएमसी अग्रोहा हिसार 12, ईएसआईसी मेडिकल कालेज फरीदाबाद 17, आदेश मेडिकल कालेज कुरुक्षेत्र 6, अल फतेह मेडिकल कालेज फरीदाबाद 1, एमएम इंस्टीटयूट व मेडिकल कालेज मुलाना 15 गुरुग्राम के एचजीटी मेडिकल कालेज में 1, गुरुग्राम के एरटिमस हॉस्पिटल 1, मेट्रो फरीदाबाद 2, क्यूआरजी सेंटर फरीदाबाद 4 व मेडिकेयर फरीदाबाद 18, सर्वोदय फरीदाबाद 8, इस्कार्ट फोरिटस फरीदाबाद 3, एशियन फरीदाबाद 7, अलकेमिस्ट पंचकूला में 14 व पारस हॉस्पिटल पंचकूला में 15, ओजस पंचकूला में पांच, सिविल पंचकूला में 25 व एलएनजेपी हास्पीटल कुरुक्षेत्र 7 को आक्सीजन पर रखा गया है। इसके अलावा वेंटीलेटर की बात करें, तो पीजीआई रोहतक में 2, खानपुर कलां में 6, करनाल में 6 ईएसआई फरीदाबाद में 6 मुलाना अंबाला में 8, एक एक फरीदाबाद गुरुग्राम, एक सर्वोदय में, एशियन फरीदाबाद 2 अलकेमिस्ट में 2, पारस पंचकूला 1 को वेंटीलेटर पर रखा गया था।
6 सितंबर के बुलेटिन पर नजर डालें, तो एक ही दिन में 2277 मामले पाजिटिव आए थे, जबकि 25 मौतें हुई थीं। इसके एक दिन पहले पांच सितंबर को भी 2289 मरीज एक ही दिन में आए थे। इस दिन विभिन्न जिलों में 22 मौतें हुई थीं। जबकि 202 मरीजों को आक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था, इसके अलावा 39 मरीज इस तरह के भी दो दिन पहले थे, जिनको वेंटीलेटर रखा गया था। सूबे के गृह एवं सेहत मंत्री अनिल विज के परिवार में खुद कोरोना पाॅजिटिव उनकी भतीजी हो चुकी है। इसके अलावा पूर्व में सुरक्षा कर्मियों औऱ स्टाफ में कईं संक्रमित पाए गए थे। खुद मंत्री के भाई भी पाजिटिव पाए जाने के बाद में मेदांता गुरुग्राम में उपचार करा रहे हैं।
कुल मिलाकर जिस हिसाब से संक्रमण बढ़ता जा रहा है, मरीजों की संख्या बढ़ रही है। यही कारण भी है कि सरकारी ही नहीं निजी अस्पतालों में भी बैड की किल्लत नजर आने लगी है। इसके अलावा भी मरीजों द्वारा ज्यादा वसूली के साथ साथ अन्य कईं तरह की दिक्कतों को लेकर शिकायतें की जा रही हैं। बहरहाल, सिंतबर माह में कोरोना संक्रमण जिस तरह से कहर बरपा रहा है, उसने लोगों की चिंता बढ़कार रख दी है। अब वीवीआईपी लोगों के गिरफ्त में आने के बाद में आम आदमी को एक बार फिर से मुश्किलों का दौर नजर आने लगा है।
पूरे हालात पर नजर, स्थिति नियंत्रण में : अनिल विज
पूरे मामले में हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज नजर बनाए हुए हैं। विज का कहना है कि हमारे पास में पर्याप्त उपकरण, डाक्टर और बैड आदि है, हालात भी नियंत्रण में हैं। इन दिनों टैस्ट की संख्या भी बढ़ा दी गई है, दूसरा अनकाल में फ्री मूवमेंट से भी प्रतिकूल प्रभाव होता है, इसके बावजूद घबराने की जरूरत नहीं हैं। विज का कहना है कि हमारे स्वास्थ्य विभाग के आला अफसर औऱ डाक्टर चौबीसों घंटे हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
बरौदा उपचुनाव पर अभी से कोरोना का साया
कोरोना संक्रमण के बढ़ते कहर का साया अभी से बरौदा उपचुनाव पर नजर आने लगा है। खास बात यह है कि कोरोना किसी के साथ में कोई भेदभाव नहीं कर रहा। बिना तारीखों के एलान के बरौदा सीट पर लगातार भाजपा के सियासी दिग्गज और कांग्रेसी भी अभी से सक्रिय दिखाई देने लगे हैं। लेकिन अहम पहले यह है कि जो भी नेता वहां प्रचार की मुहिम में गए, उनमें से अधिकांश पाजिटिव होकर ही लौटे हैं। बात भारतीय जनता पार्टी की करें, तो सीट चुनाव प्रचार प्रभारी व कृषि मंत्री जेपी दलाल खुद पाजिटिव हो चुके हैं। इसके अलावा पूर्व मंत्री कृष्ण पंवार, इसराना, जींद के विधायक डा. कृष्ण मिढ़ा, करनाल सीट से सांसद संजय भाटिया, विधायक महिपाल ढांडा के अलावा बरौदा क्षेत्र के कईं भाजपा पदाधिकारी भी संक्रमित हो चुके हैं। उधर, दूसरी तरफ सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दीपेंद्र हुड्डा को बरौदा की कमान सौंपी गई है, दीपेंद्र खुद और उनका पीएसओ कोरोना पाजिटिव हो चुके हैं।
मुख्यमंत्री मनोहरलाल और स्पीकर भी हो चुके पाजिटिव
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खुद भी जहां पाजिटिव हो चुके हैं। अभी तक भी वे गुरुग्राम के मेदांता हास्पीटल में भर्ती हैं। वहीं हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता भी पाजिटिव होने के बाद में भर्ती कराए गए थे। गुप्ता की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद में उन्हें वहां से छुटटी दे दी गई थी। जो इन दिनों घर पर ही क्वारंटीन हैं।