पूर्व सीएम Bhupender Hooda के किले को भेदने की तैयारी में Dushyant Chautala

जेजेपी के तीसरे स्थापना दिवस पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ माने जाने वाले झज्जर में जेजेपी द्वारा रैली की जा रही है।;

Update: 2021-11-23 17:28 GMT

हरिभूमि न्यूज : उचाना ( जींद ) 

तीन साल पहले जींद में इनेलो से अलग हुए डॉ. अजय सिंह चौटाला ने जननायक जनता पाट ( Jjp ) बनाने की घोषणा की और 9 दिसंबर को जेजेपी पार्टी बनी। जेजेपी के तीसरे स्थापना दिवस पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ माने जाने वाले झज्जर में जेजेपी द्वारा रैली की जा रही है। 2019 विधानसभा चुनावों में पहली बार बनी पार्टी को प्रदेश के लोगों को भरपूर समर्थन मिला। जजपा 10 विधानसभा सीट जीतने में कामयाब रही तो 10 सीटों पर दूसरे नंबर पर रही। 16 प्रतिशत के आस-पास मत भी मिले।

भाजपा के साथ सहयोगी पार्टी के रूप में आज सत्ता में जेजेपी है। दुष्यंत चौटाला ( Dushyant Chautala ) पार्टी का सबसे बड़ा चेहरा विस चुनाव में थे जो आज सरकार में डिप्टी सीएम हैं। वो उचाना हलके से विधायक हैं। जींद जिले की पांच सीटों में से तीन सीटों पर जेजेपी जीती है तो जींद विस में दूसरे नंबर पर रही। पार्टी प्रधान महासचिव एवं डिप्टी सीएम के छोटे भाई दिग्विजय चौटाला के हाथ रैली की कमान सौंपी गई है। वो इसको लेकर निरंतर दौरे कर रहे हैं।

पूर्व सीएम के किले को भेदने की तैयारी

रोहतक, झज्जर, सोनीपत को कांग्रेस ( Congress ) के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ( Bhupinder Hooda ) का गढ़ माना जाता है। बीते विधानसभा चुनाव में अधिकांश सीटों पर कांग्रेस उम्मीद जीते थे। रोहतक के आस-पास एरिया को पहले स्व. देवीलाल का गढ़ माना जात था। यहां से ही सत्ता का रास्ता तय होता था। कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सीएम बनने के बाद यहां इनेलो पार्टी कमजोरी होती रही। इनेलो से अलग बनी जेजेपी पार्टी को इस एरिया में मजबूत करने के लिए झज्जर रैली जेजेपी द्वारा की जा रही है। 

Tags:    

Similar News